दी एलायन्स संस्था लखनऊ द्वारा किया गया आयोजन


बल्दीराय, सुलतानपुर (वीओएल)। तहसील क्षेत्र के सेंट जॉन्स कान्वेंट स्कूल गनापुर में दी एलियन्स संस्था लखनऊ द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन संस्था के डारेक्टर आलोक कुमार श्रीवास्तव किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बल्दीराय नायब तहसीलदार अमरनाथ पाल ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में लोगों को कंबल वितरित करना एक पुण्य का कार्य है। संस्था द्वारा गरीब, असहाय व निराश्रित लोगों को कम्बल वितरित किया। नायब तहसीलदार ने संस्था के कार्यो की सराहना की। संस्था द्वारा 350 कम्बल वितरित किया गया। इस मौके पर डाक्टर नफीस अहमद, शिवम श्रीवास्तव, अरविंद पांडेय, गौरव मिश्रा, अशोक कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
इनसेट...
समाजसेवी संगठन ने जरूरतमंदों को वितरित किए कम्बल
जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के असहाय, विकलांग, जरूरतमंदों को इस कड़ाके की ठंड से बचाने के समाजसेवी संगठनों द्वारा लगातार कंबल वितरण का सिलसिला चल रहा है। क्षेत्र के असहाय, जरूरतमंदों को किसान दिवस के अवसर पर समाजसेवी संगठन हिंदू नव वर्ष की टीम द्वारा क्षेत्र के बगिया चौराहा राम जानकी मंदिर, गोसाईगंज कस्बा, बरौसा स्थित मंडा हनुमानगढ़ी पर कुल 105 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया। इस मौके पर संगठन उपाध्यक्ष मोहित मिश्रा, कोषाध्यक्ष कुलदीप सिंह, सौरभ सिंह, प्रवीण गुप्ता, विजय सिंह, योगेश प्रधान, राजू सिंह, समीर, राजकुमार समेत दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से यह कंबल वितरण सम्पन्न हुआ।


एक ही रात में तीन घरों में लाखों की चोरी
ऽ नाराज ग्रामीणों ने रायबरेली-अयोध्या रोड़ को घण्टो जाम रखा
(फोटो, 05 कैप्शन-मार्ग जाम करते ग्रामीण)
बल्दीराय, सुलतानपुर (वीओएल)। बीती रात अज्ञात चोरों ने हलियापुर थाना क्षेत्र के बड़ाडाड गांव में अलग-अलग तीन घरों को चोरों ने बनाया निशाना, नगदी समेत  लाखों रुपये के कीमती सामान पर किया हाथ साफ। सूचना के बाद घटना स्थल पर पुलिस के न पहुचने व मुकदमा दर्ज करने में हीला-हवाली करने पर नाराज ग्रामीणों ने रायबरेली-अयोध्या मार्ग को घण्टो भर जाम रखा, मुकदमा दर्ज होने के बाद जाम को हटाया गया। हलियापुर उप निरीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि बड़ाडाड़ गांव निवासी अर्जुन सिंह पुत्र राम निहोर के घर में पीछे से दीवार फांद कर चोर घर में घुस गए और घर के कमरे में रखे बॉक्स को उठाकर गांव के बाहर ले गए ताला तोड़ उसमें रखे जेवर कपड़े व 17,000 नगदी निकाल कर ले उड़े। तो वहीं दूसरी तरफ उसी गांव के धर्मेंद्र सिंह पुत्र छत्रपाल विश्वकर्मा के घर दीवार फांद कर अंदर घुसे उक्त चोरों ने बॉक्स उठाकर ले गए जिसमें 50000 रुपये नगद व चांदी व सोने के जेवरात निकाल कर ले जाने में कामयाब रहे तो वहीं उसी गांव के तीसरे घर में भी उक्त चोरों ने बृजलाल पुत्र गुरु के घर से 50000, नगदी सोने चांदी के जेवर बीती रात को लेकर फरार हो गए सुबह उक्त पीडि़त परिवार के लोगों की महिलाएं जब घर में देखी ताला टूटा है पेटी गायब है तो आनन-फानन परिवारी जनों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची जांच पड़ताल की और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। थानाध्यक्ष हलियापुर अरशद खान ने बताया कि जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा कर दिया जाएगा, पुलिस जांच में जुट गई है।


आपसी रंजिश में चली गोली, प्रधानपति समेत दो पर मुकदमा दर्ज
सुलतानपुर (वीओएल)। दो भाइयों के बीच भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक पक्ष का साथ देना गांव के एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। सहयोग में गए व्यक्ति से खार खाये लोगों ने उसके घर पर ही धावा बोल दिया। पीडि़त का आरोप है कि हमलावरों ने इस बीच असलहे से फायर भी झोंका। हमले में एक युवती व 10 वर्षीय बच्चे के सिर में जख्म के निशान पाए गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल भेजवाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 
मामला जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के व्यासपुर गांव से जुड़ा है। रविवार दिन में करीब 1 बजे राम कृष्ण का उनके ही भाई श्रीराम से भूमि विवाद को लेकर मारपीट हो गई। जिसमें राम कृष्ण की तरफ से गांव के ही गिरीश चौबे उनका सहयोग कर रहे थे। यह बात विपक्षियों को अखर गई। आरोप है कि विपक्षियों ने रविवार की रात करीब 9 बजे गिरीश चौबे के घर पर  धावा बोल कर असलहे से फायरिंग की। जिसमें गिरीश की बेटी नीलम व बेटा शिव ओम घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बिरसिंहपुर चौकी इंचार्ज आशीष पटेल व डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने एंबुलेंस सेवा 108 से घायलों को सीएचसी जयसिंहपुर भेजवाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पीडि़त गिरीश चौबे की तहरीर पर प्रधान पति समेत दो नामजद आरोपियों पंकज उर्फ रुद्र नारायण चौबे, अमर चौबे पुत्र गिरजाशंकर चौबे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। इस सम्बंध में विरसिंहपुर चौकी प्रभारी आशीष पटेल ने बताया कि पीडि़त पक्ष की तहरीर पर केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।


20 घण्टे से ठप हुई चीनीमिल, गन्ना किसान परेशान
(फोटो, 06 कैप्शन-गन्ने से लदी टालियां)
सुलतानपुर (वीओएल)। जर्जर सयंत्रो के भरोसे चल रही सहकारी चीनी मिल बीते दिनों बगास की कमी बाद मात्र कुछ  घण्टे चलने के बाद यांत्रिक खराबी के चलते एक बार फिर मिल का पहिया थम गया।जिससे वहां लाखों कुंटल गन्ना डम्प हो गया ।बार बार बन्द हो रही चीनी मिल से किसानों में आक्रोश बढ़ गया।नए पेराई सत्र2019-20 के शुरुआत से ही किसानों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है ।आये दिन मिल में खराबी हो जाने के कारण मिल बन्द होने से किसान में मायूसी छः गयी है ।
किसान सहकारी चीनी मिल का पहिया रविवार की रात तकनीकी खामी के कारण एक बार फिर थम गया। जिससे गन्ना किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हालांकि मैकेनिकों द्वारा खामीयां दूर करके पेराई कार्य पुनः चालू का प्रयास किया जा रहा है। जनपद के गन्ना किसानों की मुश्किलें अक्सर कम होने का नाम ही नही ले रही हैं। रविवार की रात 11 बजे डायनो ड्राइव में इलेक्ट्रिकल समस्या के चलते क्वायल खराब हो गया। जिसके चलते मिल में पेराई कार्य ठप हो गया। उधर पर्ची मिलने के बाद गन्ना लेकर मिल पहुंचे किसानों को कड़ाके की ठंड में तौल के लिए चार से पांच रातें मिल में गुजारनी पड़ रही हैं। सोमवार की देर शाम गन्ने से लदी करीब 400 ट्रालियां मिल यार्ड से लेकर लखनऊ-बलिया रोड तक खड़ी रही। आए दिन मिल के कलपुर्जों में खराबी की वजह से गन्ना किसान परेशान हैं। जानकारी के लिए जब किसान सहकारी चीनी मिल के प्रधान प्रबन्धक रामजी सिंह के पास फोन किया गया तो उनका फोन नही उठा।


एवीबीपी की नई कार्यकारिणी गठित
(फोटो, 07 कैप्शन-बैठक करते छात्र)
सुलतानपुर (वीओएल)। छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें संगठन के नई कार्यकारिणी की घोषणा की गयी। बैठक में डा0 एपी सिंह को नगर अध्यक्ष, सूरज तिवारी नगर उपाध्यक्ष, वेदप्रकाश तिवारी नगरमंत्री, प्रिन्स तिवारी, शिवम दूबे, अनुज पाण्डेय, कोमल अग्रहरि को नगर सहमंत्री, पंकज मिश्रा को नगर मीडिया प्रभारी, विवेक वर्मा, रितिक दूबे सहप्रभारी नियुक्त किया गया। इस मौके पर जिला संयोजक शुभम द्विवेदी, सौरभेन्द्र प्रताप सिंह, प्रथम त्रिपाठी, वैभव, विकास त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।