गौरीगंज, अमेठी। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आज फरियादियों की विवेचना ओं की गुणवत्ता परखने के लिए अमेठी जनपद के मुंशीगंज थाने का निरीक्षण किया जिलाधिकारी को कमियां मिली जिसके बाद जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए थाना प्रभारी को फटकार लगाई और सारी कमियों को सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए ।
मुंशीगंज थाने का औचक निरीक्षण पहुंचे जिलाधिकारी अरुण कुमार ने उपस्थिति रजिस्टर माल खाने महिला उत्पीड़न रजिस्टर संपूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर त्यौहार रजिस्टर के साथ आईजीआरएस शिकायत रजिस्टर और अपराधियों के लिए बनाए गए हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर्स का निरीक्षण किया इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कई बिंदुओं पर विभागीय मामलों की भी जानकारी ली किसी भी मामले में थाने के विभागीय जिम्मेदार खरा नहीं उतर पाए जिसके बाद नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने चेतावनी भरे शब्दों में सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश दिए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी जिम्मेदार इस बात का शत-प्रतिशत ध्यान दें कि आने वाले फरियादियों की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण और उन्हें समयबद्ध तरीके से संतुष्ट किया जाए अन्यथा विभाग के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई होगी
फोटो-4. मुंशीगंज थाने का औचक निरीक्षण करते डीएम अरुण कुमार