बहराइच 24 दिसम्बर। जिलाधिकारी शम्भु कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित नियत्रंक प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र बहराइच बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें अध्यक्ष जिला पंचायत नदीम मन्ना, अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट/नियत प्राधिकारी जय प्रकाश, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बहराइच के प्रतिनिधि पूर्व अध्यक्ष हाजी रेहान खॉ, अधि.अभि. विद्युत के मुकेश बाबू, लो.नि.वि. प्रान्तीय खण्ड के आर.के. राम, जल निगम के प्रतिनिधि सहा.अभि. एस.एच. ज़ैदी, सहयुक्त नियोजक फैज़ाबाद के प्रतिनिधि राम निवास, बृजेश कुमार अवर अभियन्ता विनियमित क्षेत्र, बहराइच तथा विशेष आमंत्री के रूप में एआईजी स्टाम्प ए.पी. मिश्र, उप जिलाधिकारी महसी एस.एन. त्रिपाठी, तहसीलदार सदर व महसी तथा उप निबंधक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान मा. राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण नई दिल्ली में योजित वाद संख्या 380/2018 पार्क एवेन्यू प्लाट होल्डर्स वेलफेयर सोसायटी बनाम भारत चन्द व अन्य में पारित आदेश के अनुपालन हेतु विनियमित क्षेत्र बहराइच महायोजना-2031 में प्रस्तावित स्थल यथा ग्रीन बेल्ट/हरित पट्टिका, पार्क के भू-खण्डों को शजरा मानचित्रों पर गाटा नम्बर चिन्हित कराने हेतु मौजूद सदस्यों से विस्तृत चर्चा करते हुए विस्तृत कार्ययोजना तैयार किये जाने का निर्णय लिया जायेगा।
विनियमित क्षेत्र बहराइच महायोजना-2031 में प्रस्तावित भू-उपयोग के अनुसार मानचित्र स्वीकृति की कार्यवाही करते समय 13 जुलाई 2017 के पूर्व मानचित्रों को भी रू. 200=00 प्रति मीटर की दर से विकास शुल्क जमा कराने का निर्णय लिया गया। चर्चा के दौरान सदस्यों की ओर से विकास शुल्क की दरों का कम किये जाने के सुझाव पर यह निर्णय लिया गया कि आगामी बैठक में औचित्य पूर्ण प्रस्ताव आस-पास विनियमित क्षेत्रों के साथ प्रस्तुत किये जायें।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि विनियमित क्षेत्र महायोजना-2031 के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु शहर के प्रमुख स्थानों/मार्गों पर होर्डिंग्स स्थापित करायी जायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि महायोजना-2031 अन्तर्गत चिन्हित क्षेत्र की सीमा पर भी होर्डिंग्स स्थापित करायी जायें। जिलाधिकारी श्री कुमार ने यह भी निर्देश दिया कि शहर के अन्दर निर्मित/निर्माणाधीन समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, होटलों, रेस्तरा, मैरिज हालों व अन्य सार्वजनिक भवनों में पार्किंग स्थल की जॉच करायी जाये तथा तद्नुसार नियमानुसार कार्रवाई करते हुए की गयी कार्रवाई की आख्या अगली बैठक में प्रस्तुत की जाय।
नियत्रंक प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र बहराइच बोर्ड की बैठक के दौरान अज़मत उल्ला आदि बनाम अहमद हुसैन, जमील अहमद आदि बनाम छन्ना, यज्ञदत्त शर्मा बनाम छन्ना, यज्ञदत्त शर्मा बनाम मुन्ना, मुस्तकीम खान बनाम इसरार खॉ, श्रीमती सरोज सिंह बनाम रामावती, सरदार गुरविन्दर सिंह बनाम भूपेन्द्र सिंह, मूलचन्द बनाम श्रीमती सरिता शर्मा, निसार अहमद आदि बनाम जीशान खॉ, जलील अहमद बनाम सरकार, श्रीमती नफीसुन्निशॉ बनाम ज़फर इस्लाम एवं राम मूर्ति गुप्ता बनाम अजय कुमार अग्रवाल आदि आर.बी.ओ. एक्ट 1958 की धारा 15(2) के अन्तर्गत अपील पत्रावलियों की सुनवाई भी की गयी।
डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई विनियमित क्षेत्र बोर्ड की बैठक