सुलतानपुर (वीओएल)। जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने राणा प्रताप पीजी कालेज पहंुचकर मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। वहीं तहसीलों में उप जिलाधिकारियों द्वारा मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिये मतदाता बनना बहुत जरूरी है। उन्होंने कालेज के छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी अर्हता तिथि 01 जनवरी 2020 के आधार पर अपना पंजीकरण करायें। उन्होंने मतदाताओं की इस भावना का कि ''एक वोट से कोई फर्क नहीं पड़ता'' के सम्बन्ध में बताया कि एक वोट का बहुत महत्व होता है एक वोट से सरकार बनती व गिरती है। इसलिये मतदाताओं को निर्वाचन के समय मतदान अवश्य करना चाहिये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन हर्षदेव पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल, तहसीलदार सदर पीयूष, प्रचार्य राणा प्रताप पीजी कालेज डॉ0 एमपी सिंह सहित भारी संख्या में छात्र-छात्रायें मौजूद रहे।
डीएम ने मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का किया शुभारम्भ