देसी बम फटा युवक का हाँथ उड़ा


प्रयागराज। धूमनगंज थाना क्षेत्र के राजरूपपुर मुहल्ले में गुरुवार की सुबह करीब11बजे अचानक एक युवक राजकुमार निषाद (16) पुत्र कुलदीप निषाद के हाँथ में बम फट गया। जिससे उसके हाँथ के परखच्चे उड़ गए बम की आवाज से आस-पास के लोग एवं घरवाले भी दौड़ पड़े तब घर वालों ने देखा कि राज छत पर निढाल खून से लथपथ पड़ा हुआ है।                                     घरवालों के साथ लोग उसे लेजाकर पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे रिफर करके स्वरूपरानी अस्पताल भेज दिया जहाँ सूचना पाकर धूमनगंज थाने की पुलिस भी पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गयी। प्रत्यक्ष देखने वालों के अनुसार राज अपने हाँथ में बम लिए हुए था जो अचानक फट गया वही कुछ लोगों ने बताया कि कुछ बच्चे कूड़े के ढेर के पास आग जला कर ताप रहे थे तभी बिस्फोट हुआ पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। समाचार लिखे जाने तक परिवार वालों की तरफ से कोई एफ आई आर नही दर्ज कराई गई है।
प्रयागराज फोटो - 1