देवा थापा ने सोनू पहलवान को दी पटखनी


सीतापुर। सिधौली कस्बे के डिग्री कालेज मैदान पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय एकता कुश्ती दंगल का उद्घाटन विजय प्रकाश पाण्डेय ने फीता काटकर किया। इस दौरान राजस्थान से आए कालू राम पहलवान ने दंगल का पूजन अर्चन किया। श्री पाण्डेय ने कुश्ती प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि कुश्ती भारत के गांवों में प्राचीन काल से लोगों का प्रिय खेल रहा है। जिसके चलते लोग देखा देखी में ही वर्जिश करते थे और फिट रहते थे। अब इसकी जगह वीडियो गेम आदि ने ले ली है। इन खेलों का उचित प्रचार करने की जरूरत है। नेपाल के पहलवान देवा थापा ने गंगानगर राजस्थान के सोनू पहलवान को पटखनी दी तो सैकड़ों की संख्या में मौजूद दर्शकों ने तालियों की गडगड़ाहट से देवा का स्वागत किया। दूसरे राउंड में  पंजाब के विक्की पहलवान, जम्मू के भूरा पहलवान ने विक्की पहलवान को हराया। हिमांचल प्रदेश के मक्खन सिंह पहलवान को कोल्हापुर महाराष्ट्र के नकाबपोश पहलवान ने एक ही दांव में चित कर दिया। इसी प्रकार राजस्थान के सोनू पहलवान ने परवेज पहलवान को हराया। अगले राउंड देवा थापा ने पंजाब के शोई पहलवान को पटखनी देकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। तीन दिवसीय कुश्ती दंगल में देवा थापा का नाम दर्शकों की जबान पर छाया रहा। संचालन सुल्तान गाजी ने किया। आयोजन मण्डल के पंकज रावत, गौरव मिश्र ने बताया कि कुश्ती दंगल 25 दिसम्बर तक चलेगा। इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष ने कहा कि कुश्ती कराने वाली समिति धन्यवाद की पात्र है। उक्त अवसर पर सांसद मीडिया प्रभारी सौरभ गिरी, ज्ञानेन्द्र पाल, प्रशान्त गुप्ता, मनीष मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।