महराजगंज। दिव्यांग जगरनाथ उपाध्याय के मिट्टी के तेल से कलने का मामला तूल पकड़ने लगा है। जिलाधिकारी डा उज्जवल कुमार ने निचलौल तहसील के शितलापुर निवासी दिब्यागं जगरनाथ की दुर्घटना स्वरुप मृत्यु की मजिस्ट्रेटी जांच हेतु अपर उप मजिस्ट्रेट अविनाश कुमार व नायब तहसीलदार निचलौल रबि सिंह को नियुकत किया है और निर्देश दिया हैकि चाजोपरान्त रिर्पोट जल्द प्रस्तुत करे।
दिव्यांग के मौत की मजिस्ट्रेटी जांच का डीएम ने भी दिया आदेश
महराजगंज। दिव्यांग जगरनाथ उपाध्याय के मिट्टी के तेल से कलने का मामला तूल पकड़ने लगा है। जिलाधिकारी डा उज्जवल कुमार ने निचलौल तहसील के शितलापुर निवासी दिब्यागं जगरनाथ की दुर्घटना स्वरुप मृत्यु की मजिस्ट्रेटी जांच हेतु अपर उप मजिस्ट्रेट अविनाश कुमार व नायब तहसीलदार निचलौल रबि सिंह को नियुकत किया है और निर्देश दिया हैकि चाजोपरान्त रिर्पोट जल्द प्रस्तुत करे।