मुजफ्फरनगर। थानाप्रभारी के पी सिंह के नेतृत्व में एस आई राकेश शर्मा व उनकी पुलिस टीम ने गोकशी करते हुए मुठभेड़ के दौरान दो गो-तस्करो को किया गिरफ्तार, पुलिस ने गो-तस्करो से दो तमंचे व एक खोखा,दो जिंदा कारतूस ओर गोकशी करने के समस्त उपकरण किये बरामद। बुढ़ाना कोतवाली की गढ़ी चैकी के जोला गांव का मामला। लगातार गौकशी करने वालो के खिलाफ बुढ़ाना पुलिस कर रही बड़ी कार्यवाही।
दो गो-तस्करो को किया गिरफ्तार