बीसलपुर:- गांव दौलतपुर में मकान में पानी का छिड़काव करने के पीछे दो
पक्षों में लाठी डंडे चले। जिससे दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गए।
जिन्हें नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर तीन की हालत
गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव दौलतपुर हीरा निवासी कौशर हसन ने अपना
नया मकान बनवाया। जिसमे उसकी पत्नी नसीमा बेगम मकान में पानी छिड़काव कर
तरी लगा रही थी। तभी पड़ोस के नत्थू बख्श के मकान में पानी पहुंच गया। इसी
बात से खिन्न होकर नत्थू बख्श गालियां देने लगा। जब नसीमा ने गालियों का
विरोध किया। तभी दोनों पक्ष के लोग आमने सामने आ गए और देखते ही देखते
दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चलने लगे। जिससे एक पक्ष की नसीमा बेगम,
आजाद, शहीद अली व दूसरे पक्ष के हसमत अली, अख्तर अली घायल हो गए। जिन्हें
नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर तीन की हालत गंभीर
होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस
को दे दी गई है।
_______________________________________________________