एआरटीओ प्रवर्तन ने ट्रैक्टर ट्रालियों पर लगवाया रिफ्लेक्टर


सुलतानपुर (वीओएल)।  कोहारे से बढ़ रही दुर्घटना को देखते हुए ठंड एवं कोहरे के दौरान आवागमन करने वाले संभावित वाहनों को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाने के लिए परिवहन विभाग ने सराहनीय पहल की है।
जिसके क्रम में एआरटीओ ने गुरुवार को सैदपुर स्थित चीनी मिल में पहुंचकर गन्ने से लदे ट्रैक्टर ट्रालियों व अन्य वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए। जिससे सड़कों पर गुजरने के दौरान वाहन साफ दिख सकें। इसके अलावा कोहरे के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में एआरटीओ ने किसानों को जागरूक किए। एआरटीओ परिवर्तन अखिलेश द्विवेदी ने चीनी मिल में आये गन्ना किसानों के ट्रैक्टर ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर लगाकर किसानों को बताया कि कोहरे में यात्रा करने से बचें। आवश्यक होने पर यदि कोहरे में चले तो वाहन की गति को धीमा रखें। वाहन की हेड लाइट लो बीम पर रखें। वाहन के आगे पीछे के इंडिकेटर जलते बुझते हुए मोड पर रखें। सड़क पर चलते समय आगे पीछे चलने वाले वाहनों से उचित दूरी बनाए रखें। दिन में कोहरा हो तो दिन के समय में भी हेडलाइट जलाकर रखें। इस मौके पर प्रबन्धक चीनी मिल रामजी सिंह, मुख्य गन्ना अधिकारी गजेन्द्र श्रीवास्तव, गन्ना सुपरवाइजर रामतेज वर्मा, किसान राहुल वर्मा, दलसिंगार वर्मा, तेजभान, रमाशंकर यादव, पंकज सिंह समेत दर्जनों किसान आदि मौजूद रहे।