एक साथ किताब पढ़ने से जागृत होती है समूह की भावना : अमित किशोर 
एक साथ किताब पढ़ने से जागृत होती है समूह की भावना : अमित किशोर क्रासर - पढ़े देवरिया कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी ने बच्चों संग पढ़ी पुस्तकदेवरिया, 4 दिसम्बर।(आरएनएस) राजकीय इंटर कालेज के परिसर में ''पढे-देवरिया'' कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें राजकीय इंटर कालेज के लगभग 1400 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। एक साथ समूह में बैठ कर अपनी रुचि के अनुसार पुस्तक पढे। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी अमित किशोर, मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जी0एन0, जिला विद्यालय निरीक्षक शिव चन्द्र राम, बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश नारायण श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य जी0आई0सी0 पी0के0शर्मा ने भी छात्र/छात्राओं के समूह में बैठ कर पुस्तक पढे।  


          जिलाधिकारी श्री किशोर ने कहा कि एक साथ बैठक कर पढने से समूह की भावना विकसित होती है तथा अपने रुचि के अनुसार अध्ययन करते है व जानकारियों को एक दूसरे से साझा भी करने का लाभ मिलता है।  उन्होने यह भी कहा कि पुस्तक पढने से हमे ज्ञान प्राप्त होता है। सभी को पुस्तक पढना चाहिये। इस कार्यक्रम के दौरान छात्र/छात्रायें भारत का नक्शा बनाकर समूह में जी0आई0सी0 परिसर में बैठे और पुस्तक का अध्ययन किया।