आजमगढ़ ।जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग एवं सिंचाई विभाग के अभियन्ताओं के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
विद्युत विभाग की समीक्षा में सौभाग्य योजनान्तर्गत जिलाधिकारी ने एसी विद्युत को निर्देश दिये कि जिन क्षेत्रों में तार व ट्रांसफार्मर नही लगे हैं अर्थात जो गांव उर्जीकृत नही हुए हैं, इसके बाद भी जिन ग्रामीणों के बिजली के बिल अप्रैल 2019 से आ रहे हैं, उनके विद्युत बिल माफ किये जायें तथा जिनके बिल जनरेट हो रहे हैं उसको रोकने के लिए निर्देश दिये। उन्होने सभी खण्डों के एक्सीयन को निर्देश दिये कि इसका प्रमाण पत्र दें कि संबंधित क्षेत्रों में बिना उर्जीकृत किये किसी भी ग्रामीणों का बिल जनरेट नही हो रहा है। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने सभी एक्सीयन को निर्देश दिये कि खण्डवार सौभाग्य योजनान्तर्गत कितने विद्युत कनेक्शन ग्रामीणों को दिये गये हैं, उसकी रिपोर्ट बनाकर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद आजमगढ़ कृषि प्रधान जनपद हैं, यहॉ पर उद्योग कम है। उन्होने किसानों के रबी की फसल की सिंचाई हेतु दिन में कम से कम 6-8 घण्टे विद्युत उपलब्ध कराने के लिए एमडी विद्युत को पत्र लिखने के लिए निर्देश दिये। एक्सीयन विद्युत लालगंज के अनुपस्थित पाये जाने पर एसी विद्युत को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
एक्सीयन विद्युत लालगंज अनुपस्थित, डीएम ने कारण बताओं जारी किया नोटिस