एसपी ने सद्दभावना रैली निकाल दिया शांति का सन्देश


जायस, अमेठी (वीओएल)। एस पी अमेठी डा. ख्याति गर्ग ने नगर में सद्दभावना रैली निकाल कर कहा कि भारत के मुसलमानों को सीएए से भयभीत होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस कानून से देश के अल्पसंख्यक विशेष कर मुसलमानों का अहित नहीं है। एसपी अमेठी मंगलवार की दोपहर नगर के नौगजी चौराहे पर सदभावना रैली के समापन पर अपने संबोधन में यह सारी बातें कहीं। एसपी अमेठी ने कहा कि यह कानून किसी भी भारतीय हिन्दू मुस्लिम आदि को प्रभावित नहीं करेगा और न ही सीएए कानून से देश के नागरिकों की नागरिकता पर कोई प्रभाव पड़ेगा। यह कानून केवल उन लोगों के लिए है जिन्होंने वर्षों से बाहर विदेशों में रहकर उत्पीड़न का सामना किया और उनके पास भारत आने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। एस पी अमेठी डा. ख्याति गर्ग ने कहा कि जायस नगर महान कवि मलिक मोहम्मद जायसी जी की पावन धरती है यहां हमेशा से आपसी सौहार्द कायम रहा है और यह बात नागरिकों ने आज नागरिकता कानून पर आपसी सौहार्द बरक़रार रखकर दिखा दिया है कि अमन और सौहार्द में ही सबकी भलायी है उन्होंने कहा कि अराजक तत्व हमेशा अमन चौन बिगाड़ने की कोशिश में लगे रहते हैं ऐसे लोगो से जनता को सावधान रहने की जरूरत है जब आप इनके इरादों से सावधान रहेंगे तो यहां अराजकता कभी नहीं पनप पायेगी। कार्यक्रम को मदरसा मदीनतुल उलूम तकिया बाबा प्रीतम शाह के मौलाना सलीम नागौरी, राम जी हिंदू, पालिका अध्यक्ष महेश प्रताप सोनकर, भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी राज कुमार सिंह ,खुर्शीद अहमद ने भी संबोधित कर नगर में अमन चौन बिगाड़ने वालों से सावधान रहने की अपील की। इससे पहले एसपी अमेठी डा. ख्याति गर्ग ने नगर के बस अड्डा पर सदभावना रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिसका समापन नगर के नौगजी चौराहे पर हुआ। इस मौके पर प्रधान त्रिभुवन भारती, प्रधान उदयभान मिश्रा, सुरेश प्रताप सिंह, सुरेन्द्र सिंह, मक़बूल कुरैशी, मसरूर हसन ,सैयद सादिक मेंहदी, सभासद साकेबुल हसन, मोहर्रम अली ,आसिफ अंसारी ,अशोक मौर्या, अशोक कुमार सोनकर, निजामुद्दीन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।