एसएसपी ने चिलुआताल थाने का गहन निरीक्षण, दिया आवश्यक निर्देश 



 

सरहरी, गोरखपुर । 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा सुनिल गुप्ता ने वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम के तहत सोमवार को चिलुआताल थाने का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने थाने के अभिलेख, मालखाना, शस्त्रागार, बैरक, मेस व  भवनों समेत परिसर की साफ-सफाई का निरीक्षण किया और मातहतों को आवश्यक निर्देश दिया । 

 

एसएसपी डा गुप्ता दोपहर में चिलुआताल थाने पहुंचे, जहां पहुंचते ही सबसे पहले थाना प्रभारी के नेतृत्व गारद टीम ने सलामी दी। इसके बाद एसएसपी डा गुप्ता ने थाने के अभिलेखों का निरीक्षण किया और मामलो के निस्तारण में तेजी लाने का निर्देश दिया । इसके बाद वे थाने के लाॅकअप, मालखाना, शस्त्रागार, मेस, बैरक, भवन तथा परिसर का निरीक्षण किया। सीसीटीएनएस का निरीक्षण कर एफआईआर व विवेचना की स्थिति को देखा । 

एसएसपी ने उपनिरीक्षकों एवं आरक्षियों के बहुमंजिला आवास बनाने के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। इसके साथ ही परिसर में कोतवाली व गोरखनाथ थाने से आये वाहनों की देरव भाल के लिए, उन थानों से दो-दो आरक्षियो की ड्यूटी लगाकर निगरानी का निर्देश दिया। मालखाना में आलमारी बनाकर सामानो की उचित सुरक्षा तथा टूटी हुई बाउंड्रीवाल के अविलम्ब मरम्मत का निर्देश दिया। 

इस दौरान एसपी नार्थ अरविंद पांडेय, सीओ कैंपियरगंज दिनेश कुमार सिंह व थाना प्रभारी समेत समसत स्टाॅफ मौजूद रहा । 

---------------------