गांवों में अपूर्ण शौचलायों को हर हाल में पूरा कराये अधिकारी: जिलाधिकारी 


आजमगढ़ । जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के अन्तर्गत अपूर्ण शौचालय, डीएससी, जीपीडीपी की विकास खण्डवार समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा विकास खण्ड फूलपुर, पवई, जहानागंज, कोयलसा, लालगंज, अजमतगढ़, रानी की सराय, पल्हना तथा तरवां में अपूर्ण शौचालय, डीएससी और जीपीडीपी की समीक्षा किया गया। जिलाधिकारी ने उक्त संबंधित विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने संबंधित विकास खण्डों के गांवांे में जहॉ भी शौचालय अपूर्ण हैं, या अनारम्भ हैं, उसको जल्द से जल्द पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जिन गांवों में अपूर्ण शौचालयों के संख्या ज्यादा है, उन गांवों को चिन्हित करें और उन गांवों के प्रबुद्ध नागरिकों से बात कर शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित करें।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि जिन गांवों में अभी अपूर्ण शौचालय हैं, उन गांवों में नुक्कड़ नाटक/सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से शौचालय पूर्ण और उसका उपयोग करने के लिए प्रेरित करें। 
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने सीडीओ को निर्देश दिये कि शीतकालीन भ्रमण के अन्तर्गत ग्रामो का भ्रमण करने के लिए ग्रामवार रोस्टर बनायें तथा उनको यह भी निर्देश दें कि भ्रमण किये जाने वाले ग्रामों में अपूर्णध्अनारम्भ शौचालयों की जॉच करें तथा उनको बनवाने के लिए प्रेरित भी करें। इसके लिए संबंधित ग्रामों के लड़केध्लड़कियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित करें।
जिलाधिकारी द्वारा उक्त संबंधित खण्ड विकास अधिकारियों से कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत फार्मो के फीडिंग की समीक्षा की गयी। उन्होने उक्त संबंधित खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि अभी भी जिन विकास खण्डों में फार्मो की फीडिंग अवशेष है, उसको 28 दिसम्बर 2019 तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही लोक कल्याण शिविर के अन्तर्गत अभी तक जिन फार्मो की फीडिंगध्सत्यापन अवशेष हैं, उनको भी पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर सीडीओ आनन्द कुमार शुक्ला, डीडीओ रवि शंकर राय, डीपीआरओ श्रीकान्त दर्वे सहित समस्त संबंधित खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।