लालगंज रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के खजूरगांव के गंगा घाटो मे अवैद्य बालू खनन का काला कारोबार पिछली सपा सरकार की तरह इस सरकार मे बदस्तूर जारी है। गुरूवार को फिर से लालगंज पुलिस ने बालू ढोने के कार्य मे लगे एक ट्रक को गंगा कटरी से पकडकर अपने कब्जे मे लिया है।खजूरगांव,रघुनाथगंज आदि गांवो के लोगों का कहना है कि अवैद्य बालू खनन का खेल लालगंज पुलिस की मिली भगत से हो रहा है।रात के अंधेरे मे रोज 4-6 ट्रक बालू निकालकर चोरी से बेची जा रही है।अभी 11 दिसम्बर को एसडीएम लालगंज के निरीक्षण मे अवैद्य बालू खनन की षिकायत प्रथम दुष्टया सही पायी गयी थी।मामले मे राजस्व निरीक्षक के द्वारा इसरीगंज मजरे खजूरगांव निवासी अमरेन्द्र यादव के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया था,लेकिन क्षेत्रीय दरोगा पंचम लाल के द्वारा अभी तक मामले मे कोई जांच नही की गयी है।अगर दरोगा पंचमलाल तत्परता से जांच करते तो अमरेन्द्र यादव की चक्की के पास से अवैद्य खनन की बालू भी बरामद हो सकती थी,लेकिन पुलिस ने अपना दामन बचाने के लिये न तो अमरेन्द्र यादव को पकडा और न ही अवैद्य खनन की बालू भी बरामद की।लालगंज कोतवाली पुलिस डीएम के आदेष को भी ठेंगा दिखा रही है।पूर्व मे दर्ज मुकदमे के बाबत डीएम से षिकायत की गयी थी,लेकिन मुकदमा दर्ज कर खानापूरी ही की गयी थी जिसके चलते बालू खनन मे लगे माफियाओ के हौसले बढ गये।अवैद्य बालू खनन का खुलासा गुरूवार को फिर से हुआ है,जब बालू लादकर जा रहा ट्रक गंगा कटरी मे धंस गया।लोगो ने मामले की सूचना एसडीएम लालगंज को दी।एसडीएम ने फौरन लालगंज पुलिस को बालू लदे ट्रक को कब्जे मे लेने के आदेष दिये लेकिन पुलिस ने यहां भी अपना खेल दिखा दिया और ट्रक के मालिक को बालू उतारने का पूरा मौका दे दिया।मौके पर पुलिस तभी पहुंची जब बालू उतार दी गयी थी।हालांकि लालगंज पुलिस ने सिंह रोडलाइन्स के ट्रक संख्या यूपी 71 टी 8446 को कब्जे मे ले लिया है,लेकिन बालू माफियाओ की पहुंच ऊपर तक होने के चलते पुलिस मामले मे मुकदमा दर्ज करने से कतरा रही है।एसडीएम ने बताया कि खाली ट्रक मिला है।उसे सीज किया जायेगा।वास्तव मे अगर इसी तरह लचर कार्यवाही होती रही तो बालू खनन बिल्कुल नही बन्द होगा।
गंगा नदी मे अवैद्य बालू खनन का काला कारोबार जारी,प्रषासन मौन