घर सुलतानपुर फाउंडेशन ने नाइजीरिया अफ्रीका में जिले का बढ़ाया मान
घर सुलतानपुर फाउंडेशन ने नाइजीरिया अफ्रीका में जिले का बढ़ाया मान--

 ! -कई परिवारों का रोशन किया चूल्हा ।

सुल्तानपुर।(आरएनएस)सामाजिक संस्था घर सुलतानपुर फाउंडेशन द्वारा अफ्रीका महाद्वीप के नाइजेरिया के शहर अबा में क्रिसमस के मौके पर 100 परिवारों को दो  टन चावल व कपड़े वितरित किये ।यह आयोजन नाइजीरिया में  रहने वाले सुलतानपुर निवासी सुधांशू तिवारी ने संस्था के माध्यम से किया।उन्होंने बताया कि टीम द्वारा अफ्रीका में ये पहला कार्य है।इससे पूर्व  भारत के बाहर रूस , दुबई और अमरीका में इस तरह के सामाजिक कार्य घर सुलतानपुर फाउंडेशन द्वारा किये गए थे  । इसी कार्यक्रम के साथ संस्था ने सुलतानपुर में भी सर्दी में वस्त्र वितरण का कार्यक्रम शुरू किया।जिसमें हनुमान गंज व भपटा में मौजूद दो ईंट भट्ठों पर काम करने वाले लगभग 150  परिवारों को जैकेट , स्वेटर , टोपी शाल आदि वितरित किये गए। संस्था के शिव प्रसाद वर्मा ने बताया यह कार्यक्रम इस सप्ताह प्रतिदिन चलता रहेगा।  जरूरतमंदों को वस्त्र वितरित किये जाते रहेंगे और शीघ्र ही एक रैन बसेरा भी स्थापित करने का विचार है। । कार्यक्रम में प्रह्लाद गुप्ता , नितिन मिश्रा , अनुराग गुप्ता , नीरज कसौधन , गौरव सिंह , हिमांशू श्रीवास्तव , सत्या श्रीवास्तव अभिषेक , विकास रवीश मौजूद रहे।