ग्राम पंचायतो को करनी होगाी तभी रोपित रोपित किये वृक्ष सुरक्षित रहेगे-सीडीओ


इटावा। ग्राम पंचायतो में वन ब्लाक वन पार्क येाजनार्न्तगत निर्मित पार्को के रख रखाव हेतु मनरेगा येाजना से कर्मचारियो को नामित किया जाये, इस योजना के अर्न्तगत ग्राम पंचायत निधि, मनरेगा एवं  क्षे0पं0 निधि से व्यवस्था कर सबसे पहले मानिकपुर विषू में माडल पार्क का निर्मित कराया गया, जो पूरे प्रदेष में पहला माडल पार्क था, जिसका माडल ष्षासन को भेजा गया जिसे ष्षासन स्तर पर काफी सराहा गया। अब वन  पार्क वन क्लाक  येाजना पूरे प्रदेष में लागू हो रही है। इसके बाद अन्य विकास खण्डों में भी माडल पार्क निर्मित कराये गये। जिनमेें वृक्षारोपण भी किया गया,  इनकी देखरेख ष्साफ सफाई ग्राम पंचायतो को करनी होगाी तभी रोपित रोपित किये वृक्ष सुरक्षित रहेगे। 
  मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर, ने विकास भवन के प्रेरणा सभागार में वन ब्लाक वन पार्क योजनार्न्तगत ग्राम पंचायतो में निर्मित कराये पार्को, जिम में सराहनीय येागदान करने वाले ग्राम प्रधानों,,ग्राम पंचायत सचिव एवं सहायक विकास अधिकारियो को प्रषस्ति पत्र,मूमेन्टो देकर सम्मानित करते हुए व्यक्त किये।  इस अवसर पर विकास खण्ड भथर््ाना की ग्राम पंचायत कन्धेसी पचार की ग्राम प्रधान विनीता ष्षुक्ला, ग्राम पंचायत सचिव कु0 अनुष्का दुबे,सहायक विकास अधिकारी अनिल कुमार बाजपेयी,विकास खण्ड महेबा की ग्राम पंचायत महेबा की ग्राम प्रधान निर्मला देवीपाल,ग्राम पंचायत सचिव रामेन्द्र कुमार, नवादाखुर्द  कला की ग्राम प्रधान नीरू देवी, ग्राम पंचायत सचिव मनोज कुमार मिश्रा,सहायक विकास अधिकारी ष्ष्याम बरन, विकास खण्ड बसरेहर की ग्राम पंचायत अयारा लुहिया की ग्राम प्रधान आषा देवी, ग्राम पंचायत सचिव अवनीष, सहायक विकास अधिकारी जमाल अहमद, विकास खण्ड सैफई की ग्राम पंचायत कुम्हावर के ग्राम प्रधान राजू सिंह, ग्राम पंचायत सचित संजय चौहान,सहायक विकास अधिकारी राम प्रसाद यादव, विकास खण्ड  ताखा की ग्राम पचायत सरसईनावर के ग्राम पंचायत सचिव जयकिषन, सहायक विकास अधिकारी देवेन्द्र सिंह यादव, विकास खण्ड बढ़पुरा की ग्राम पंचायत मानिकपुर विषू के सहायक विकास अधिकारी इन्द्रपाल सिंह भदौरिया एवं विकास खण्ड जसवन्तनगर के ग्राम पंचायत जगसौरा   के सहायक विकास अधिकारी विमल कुमार तिवारी को प्रषस्ति पत्र देकर ,मूमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर  परियोजना निदेषक डीआरडीए उमाकान्त त्रिपाठी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रषान्त कुमार,उपायुक्त मनरेगा ष्षौकत अली ,समस्त खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव आदि उपस्थित रहे।