ज्ञापन सौंपने जाते भाकियू नेताभाकियू प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
अयोध्या।(आरएनएस) भारतीय किसान यूनियन ब्लाक व तहसील इकाई सोहावल द्वारा अरकुना चैराहा पर किये जा रहे बेमियादी धरना के सम्बन्ध में मण्डल प्रमुख महासचिव श्रीराम वर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाधिकारी से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से जुबेरगंज बाजार में कृषक मण्डी संचालित करने के लिए मांग की गयी है। प्रतिनिधि मंडल ने अन्य कृषक समस्याओं के निस्तारण की भी मांग किया। जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि किसानों की हजारों बीघा जमीन अरकुना चैराहे के सड़क के किनारे जहां जाने के लिए कटिंग बंद कर दी गयी है जिससे आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है। प्रतिनिधिमंडल में फरीद अहमद, राकेश वर्मा, प्रेम शंकर, रामतेज सिंह, संजय वर्मा, वीरेन्द्र वर्मा आदि शामिल थे।
ज्ञापन सौंपने जाते भाकियू नेता भाकियू प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन