हजरतगंज का इलाका पूरी तरह सील, प्रशासन ने तृणमूल कांग्रेस को नहीं दी प्रदर्शन की अनुमति
 


लखनऊ।(आरएनएस) नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है। शहर के हजरतगंज सहित आसपास के इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है। दुकानें बंद कर दी गई है और भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।


हजरतगंज, हनुमान सेतु, निषादगंज सहित आसपास के सभी इलाकों पर सुरक्षा चाक-चौबंद है। पुलिसकर्मी मार्च कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता लखनऊ नहीं पहुंचे हैं।


वहीं, उत्तर प्रदेश में अभी तनाव की बनी हुई है। पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लगी हुई है, कई जिलों में अभी इंटरनेट अभी भी बंद है। वहीं, पूरे प्रदेश में पुलिस और सुरक्षाबल अलर्ट पर हैं। 


इसके पहले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेताओं को लखनऊ में प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई। उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने बताया है कि हमें पता चला है कि तृणमूल कांग्रेस के कुछ राजनीतिक नेता लखनऊ आना चाहते हैं।


हम उन्हें इसके लिए अनुमति नहीं देंगे, क्योंकि क्षेत्र में धारा 144 लागू है। यह माहौल को और अधिक तनावपूर्ण बना सकता है। 


वहीं, लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते कहा कि जिन इलाकों में हिंसक प्रदर्शन हुए हैं, वहां कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुसार नुकसान पहुंचाने वालों को इसका उत्तरदायी माना जाता है। 


फिलहाल एडीएम के अधीन क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है। सात दिनों का नोटिस देने के बाद, मुआवजे के लिए संपत्तियों के मूल्य का आकलन किया जाएगा।