(जागरेब) क्रोएशिया में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान


जागरेब,22 दिसंबर । क्रोएशिया में राष्ट्रपति चुनने के लिए रविवार को मतदान हो रहे हैं। माना जा रहा है कि इस चुनाव में सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव्स को नुकसान हो सकता है। राष्ट्रपति चुनाव ऐसे वक्त में हो रहा है जब देश को यूरोपीय संघ की अध्यक्षता मिली है। क्रिसमस से ठीक पहले हो रहे इन चुनावों में किसी को बहुमत न मिलने की स्थिति में दूसरे चरण के मतदान पांच जनवरी को होंगे। इस चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति कंजर्वेटिव कोलिंदा ग्राबर किटारोविक और दक्षिणपंथी एवं वामपंथी धड़े के सबसे आगे चल रहे उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।विशेषज्ञों का मानना है कि ग्राबर किटारोविक अगर राष्ट्रपति चुनाव हार जाती हैं तो उनकी पार्टी एचडीजेड से प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेनकोविक को अगले साल के संसदीय चुनाव में झटका लग सकता है। यहां सुबह छह बजे (स्थानीय समानुसार) से शाम छह बजे तक मतदान होंगे और शुरुआती परिणाम शाम सात बजे तक सामने आने लगेंगे।