जंगली सियार के मुंह में फंसे डिब्बे को निकालते वन विभाग के कर्मचारी प्लास्टिक के खाली डिब्बे में फंसा सियार का मुंह

जंगली सियार के मुंह में फंसे डिब्बे को निकालते वन विभाग के कर्मचारीप्लास्टिक के खाली डिब्बे में फंसा सियार का मुंह
मिल्कीपुर-अयोध्या।(आरएनएस) वन विभाग की टीम ने एक बेजुबान  को बचाने के लिए दो घंटे तक रेसक्यू अभियान चलाया कड़ी मशक्कत के बाद किसी  तरह टीम को सफलता हांथ लगी । रविवार को दोपहर    थाना परिसर कुमारगंज में खाली पड़े प्लास्टिक के डिब्बे में एक जंगली सियार ने मुंह डाल दिया जिसे वह निकालने के लिए इधर उधर  दौड़ता रहा इस दृष्य को देख राहगीरो ने इसकी सूचना वन विभाग को दी मौके पर पहुंचे वन कर्मी लेकेश शर्मा ने करीब आधा दर्जन कर्मियों के सियार के मुंह से डिब्बा निकालने के लिए जाल लगाया दो घंटे के बाद किसी तरह फंसा डिब्बा निकाला जा सका ।