रायबरेली। झारखण्ड मे कांग्रेस गठबंधन की बड़ी जीत पर कांग्रेस कार्यालय तिलक भवन मे जिलाध्यक्ष श्री पंकज तिवारी एडवोकेट ने सभी कांग्रेसजनो को मिठाई खिलाकर झारखण्ड जीत की बधाई दी। जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि झारखण्ड की जीत से कांग्रेस कार्यकर्ताओं मे नई उर्जा का संचार हुआ है, और भाजपा की हार इस बात का सुबूत है कि अब देष की जनता का मोह जुमलेबाजो से भर चुका है, एक बार फिर देष वासियों की उम्मीदे कांग्रेस पर टिकी है क्योकि कांग्रेस पार्टी ही देष को विभाजित करने वाली ताकतो के साथ संघर्ष कर रही है उन्होने नागरिकता बिल पर भाजपा को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि मा.श्रीमती सोनिया गांधी जी के नेतृत्व मे पूरी पार्टी संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रही है। श्री तिवारी ने एक बार फिर झारखण्ड मे कांग्रेस की बड़ी जीत पर बधाई दी और देष से जल्द ही भाजपा का पतन होने की बात दोहराई। इस अवसर पर वी.के.शुक्ल, विजयषंकर अग्निहोत्री, निर्मल शुक्ल, सईदुल हसन, महताब आलम, अभय त्रिवेदी, अनवार खान, धर्मेन्द्रपाल सिंह, धीरज श्रीवास्तव, मनोज त्रिवेदी, आषीष द्विवेदी, घनष्याम शुक्ल, संजय शुक्ला, आर.के सिंह, सर्वोत्तम मिश्र, रमेषचन्द्र पाण्डेय, अमित त्रिपाठी, अखिलेष मिश्रा, मीसम नकवी, बादषाह बाजपेई, सूर्यकुमार बाजपेई, कमल चौहान, श्रीमती अनिता श्रीवास, अजय कुमार शर्मा, रामबहादुर गुप्ता, पंकज सोनकर सहित सैकड़ो कांग्रेसजन मौजूद रहे।
झारखण्ड मे गठबंधन की जीत पर कांग्रेसियों ने मनाया जष्न