जिला अस्पताल में किसान से पांच हजार की लूट, मचा हड़कंप


इटावा। पत्नी की आंख का ऑपरेशन कराने आए एक किसान को जिला अस्पताल परिसर में देर शाम दो लुटेरों ने मारपीट करते हुए तमंचे की वट से घायल कर पांच हजार रुपए लूट लिए। पीडि़त ने घटना की जानकारी डायल-112 पर दी। देर शाम जिला अस्पताल परिसर में हुई इस वारदात से अस्पताल कर्मियों में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने लूट को अंजाम देकर भाग रहे दोनों बदमाशों को घेराबंदी कर धर दबोचा और घायल किसान की डाक्टरी कराकर बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा। 
जिले में अपराधों का ग्राफ पिछले कई दिनों से तेजी के साथ बढ़ रहा है। अब तो जिला अस्पताल भी सुरक्षित नहीं रह गया है। यहां आने वाले मरीज व तीमारदार अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। एक तो पहले से ही यहां की सुरक्षा व्यवस्था बदहाल है। वहीं पुलिस भी कोई ज्यादा ध्यान नहीं देती है। इसी के चलते अस्पताल परिसर में अराजकतत्वों का जमाबड़ा बना रहता है। अगर पहले से ही सतर्क होती तो अस्पताल में किसान के साथ लूट की घटना न घटती। 
जिला औरैया थाना बिधूना ईटगांव के नगला पियरा के रहने वाले किसान नरेश सिंह अपनी पत्नी बुद्धवती के आंख का ऑपरेशन कराने के लिए बुधवार को जिला अस्पताल आए थे। यहां डा.गौरव द्विवेदी ने बुद्धवती की आंखों का ऑपरेशन किया था। ऑपरेशन हो जाने के बाद उन्हें महिला वार्ड में भर्ती किया गया था। देर शाम करीब साढे़ सात बजे जब किसान नरेश सिंह पत्नी के लिए चाय लेने के लिए वार्ड से निकलकर बाहर की तरफ जा रहे थे। तभी ट्रांमा सेंटर के पास खडे दीपेश व बाबू मिश्रा नाम के दो बदमाशों ने उन्हे घेर लिया और तमंचा दिखाकर उनसे लूटपाट करने लगे। जब किसान ने इसका विरोध किया तो दोनों ने उनके साथ मारपीट करते हुए तमंचे की वट से सिर पर हमला कर घायल कर दिया और जेब में रखे पांच हजार रुपए लूटकर भाग गए। 
पीडि़त किसान ने शोर मचाया लेकिन बदमाश भाग निकले। लूट की सूचना डायल-112 पर दी गयी। जानकारी होने पर सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक मदन गोपाल गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूछताछ के बाद घायल किसान की डाक्टरी कराकर लुटेरा की तलाश शुरु कर दी। जानकारी होने पर पीडि़त किसान का ममेरा भाई धर्मेन्द्र कुमार निवासी वन विभाग कालोनी सिविल लाइन भी मौके पर पहुंच गया और डाक्टरी के बाद थाने जाकर बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने रात भर घेराबंदी के बाद  दीपेश निवासी पुलिस लाइन व बाबू मिश्रा निवासी मोतीझील को सुबह के समय डीएम चौराहे के पास से भागते समय धर दबोचा और उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। 
थाना प्रभारी निरीक्षक मदन गोपाल गुप्ता ने बताया कि पीडि़त की तहरीर पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले दोनों लुटेरों को पुलिस ने डीएम चौराहे के पास से गिरफ्तार किया था। इनके पास से किसान से लूटे गए पांच हजार रुपए भी बरामद कर लिए गए हैं। पीडि़त द्वारा दर्ज कराए गए मुकदम में इनके खिलाफ कार्रवाई करके इन्हें जेल भेजा गया है।  लूटपाट को अंजाम देने वाला दीपेश पुलिस लाइन का रहने वाला है और उसके पिता सुनील कुमार इन दिनों औरैया पुलिस लाइन में एसपी ऑफिस में तैनात हैं। वहीं दूसरा लुटेरा बाबू मिश्रा की मां लक्ष्मी देवी जिला अस्पताल में महिला बार्ड व्यॉय पद पर कार्यरत हैं।