हरदोई (आरएनएस)-जिलाधिकारी पुलकित खरे की अनूठी सोच के चलते गवर्मेंट और प्राइवेट विद्यालयों के बीच एक दूसरे की कार्यशैली को समझने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने प्रतियोगिताएं आयोजित करने का आदेश दिया था। जिसके अनुपालन में महर्षि विद्या मंदिर ने गवर्नमेंट और प्राइवेट स्कूलों के बीच खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन महर्षि विद्या मंदिर में किया गया। इन प्रतियोगिताओं में गवर्नमेंट स्कूल के बच्चे की प्रतिभाएं निखर कर सामने आई। महर्षि विद्या मंदिर हरदोई में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के बीच खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन संपन्न हुए इन प्रतियोगिताओं में गवर्नमेंट स्कूल के बच्चों की प्रतिभा निखर कर सामने आई। महर्षि विद्या मंदिर के प्रधानाध्यापक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि गवर्नमेंट स्कूल के बच्चों ने प्रतियोगिताओं में जमकर प्रतिभाग किया और विजेता रहे।उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी पुलकित खरे के प्रयास से दो अलग अलग पैटर्न पर चलने वाले विद्यालयों के बच्चे एक दूसरे से मिलकर प्रतिस्पर्धा भाव का अच्छा परिचय दिया।श्री सिंह ने आज प्रातः 10 बजे शुभारंभ गुरु पूजा से किया। दोपहर में बच्चों और अन्य के लिए सूक्ष्म जलपान करवाया गया और 2 दिनों तक जिला पीटीआई कृष्णा अवस्थी और उनके 15 निर्णायक मंडल का धन्यवाद किया गया, जिनके सहयोग से निष्पक्ष निर्णय सभी याद रखेंगे। कल योगा, कैरम और बैडमिंटन कि इनडोर प्रतियोगिताओं का आयोजन जयपुरिया स्कूल में किया जाएगा।
जिलाधिकारी की अनूठी पहल से महर्षि विद्या मंदिर में की गवर्नमेंट व प्राइवेट स्कूलों के बीच खेल प्रतियोगिता संपन्न