जिले में किया गया 40 हजार नीम के पौधों का निःशुल्क वितरणः डीएम


बांदा। उत्तर प्रदेश राज ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा बैठक गुरूवार को जनपद बांदा में किया गया। मंडलीय समीक्षा बैठक में चित्रकूट धाम मंडल अंतर्गत जनपद महोबा, हमीरपुर, और बांदा के मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी,  परियोजना निदेशक, जिला ग्राम विकास अभिकरण, डिप्टी कमिश्नर, एन आर एल एम के साथ साथ संयुक्त विकास आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल, बांदा द्वारा प्रतिभाग किया गया!
    प्रदेश मुख्यालय लखनऊ से वेंकटेश्वर लू, महानिदेशक, एसआईआरडी, ग्राम्य विकास विभाग, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा प्रतिभाग किया गया। बांदा जिलाधिकारी हीरालाल द्वारा प्रतिभाग करते हुए जनपद बांदा में इनोवेटिव कार्य के रूप में शुरू किए गए प्रोजेक्ट के संबंध में सभी को अवगत कराया। जनपद बांदा में स्वस्थ रहने हेतु योग प्रशिक्षण और इफको दिल्ली के सहयोग से 40000 नीम के पौधों का निशुल्क वितरण के संबंध में अवगत कराया गया। मंडलायुक्त चित्रकूट धाम मंडल, बांदा द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत जनपदों महिलाओं को स्वरोजगार करने और इनोवेटिव कार्य कराने पर बल दिया गया। मंडलायुक्त महोदय द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली ग्रामीण अंचल की प्रत्येक महिला को आजीविका मिशन से जोड़ते हुए स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के लिए पूरी मेहनत से कार्य करने के निर्देश दिए गए। बैठक में चित्रकूट धाम मंडल बांदा के सभी 4 जनपदों से 128 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में समस्त विकास खंडों के खंड विकास अधिकारी और एन आर एल एम अंतर्गत कार्य कर रहे जिला मिशन मैनेजर बैठक में चित्रकूट धाम मंडल बांदा के सभी 4 जनपदों से 128 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में समस्त विकास खंडों के खंड विकास अधिकारी और एन आर एल एम अंतर्गत कार्य कर रहे जिला मिशन मैनेजर द्वारा प्रतिभाग कर अपने अनुभव और कार्य करने में आ रही दिक्कतों से मंडलायुक्त महोदय और प्रदेश मुख्यालय के प्रतिनिधि के रूप में आए श्री वेंकटेश्वर लू जी को अवगत कराया गया। बैठक का संचालन डिप्टी कमिश्नर, एनआरएलएम बांदा द्वारा किया गया और बैठक में अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ एलडीएम, बांदा ऑल जीएमडीसी जहीरूद्दीन द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।