जुमे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन ने की मुस्लिम समुदाय के लोगों संग बैठक 


 


मथुरा। नागरिका संशोधन एक्ट सीएए और एनआरसी एक्ट को लेकर चहुंओर हो रहे बवाल को लेकर आज जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और एसपी सिटी, सिटी मजिस्टेªट ने डीगगेट चौकी प्रांगण में मुस्लिम समुदाय के गणमान्य नागरिकों के संग बैठककर शुक्रवार जुमे की नमाज के बाद शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। 
गुरूवार दोपहर बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने मुस्लिम समाज के व्यक्तियों का शुक्रिया अदा किया गया कि उन्होंने समय-समय पर पुलिस प्रशासन का सहयोग देते हुए कानून व्यवस्था के चलते शांति व्यवस्था को कायम रखा। शुक्रवार की नमाज होने को लेकर पुलिस अधिकारियों द्वारा मुस्लिम समाज के व्यक्तियों से शांति व्यवस्था कायम रखना और किसी भी तरह की अफवाहो पर ध्यान ना देने की अपील की गई। बैठक में शामिल क्षेत्र के वार्ड नंबर 38 के पार्षद जाकिर,पार्षद मलिक,जमील कुरैशी,मुकीम मेंबर इकबाल कुरैशी,रियाजुद्दीन,आदि व्यक्तियों ने शुक्रवार की नमाज को लेकर अधिकारियों को आश्वासन दिया कि नमाज के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखी जाएगी। बैठक में जिला अधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर, एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा, सिटी मजिस्ट्रेट मनोज सिंह,सीओ सिटी राकेश यादव, थाना गोविंद नगर प्रभारी शिव प्रताप सिंह द्वारा पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमे मुस्लिम समाज के मुख्य व्यक्ति शामिल रहे।


बॉक्स 


मकानों की छतों पर दिनभर उड़ते रहे ड्रोेन कैमरे 


डीगगेट और श्रीकृष्ण जन्मस्थान क्षेत्र की सुरक्षा दृष्टिगत को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा काफी चौकसी प्रबंध किए हुए हैं। जैसे कि ड्रोन कैमरे के जरिए क्षेत्र की व्यवस्थाएं परखी जा रही है। ड्रोन कैमरे के जरिए क्षेत्र के मकानों की छतों का निरीक्षण किया जा रहा है।


----------