फफूंद/औरैया
नागरिकता बिल पर हुए संशोधन के खिलाफ देश भर में चल रहे आंदोलन को लेकर गुरुवार को थाना परिसर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लोगों को सी ए ए व एनआरसी की जानकारी दी गई।
गुरुवार को थाना परिसर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनुपम शुक्ला व सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ सिंह ने दोनों समुदाय के लोगों को बुलाकर नागिरकता एक्ट के बारे में बताया कि इस एक्ट से किसी का कुछ भी नुकसान नहीं होगा इस बिल से अल्पसंख्यक नागरिकों को कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।यह कानून किसी भी धर्म को नुकसान नहीं पहुंचाएगा इससे पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से धार्मिक उत्पीड़न के कारण वहां से आए हिंदू ईसाई सिख पारसी जैन बौद्ध नागरिकों को भारत की नागिरकता दी जाएगी जो 31 दिसम्बर 2014 से पूर्व भारत में रह रहे हों। इसके बाद उन्होंने सभी से आपसी भाई चारा बनाए रखने के लिए कहा तथा कल जुमा की नमाज पर लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की भी अपील की।
इस मौके पर सुरेश चन्द्र अवस्थी ,शिवकुमार राजपूत ,इजहार अहमद ,मानवेंद्र पोरवाल ,बेचेलाल कोरी ,प्रबल शर्मा ,मास्टर सलीम ,माजिद अली ,नसीम खान ,मुन्ना सिद्दीकी ,हाजी रहमत ,मुर्सलीन सिद्दीकी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
फ़ोटो- पीस कमेटी की बैठक में उपस्थित गणमान्य।