कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति के नाम डीएम को दिया ज्ञापन



मेरठ। नागरिक संशोधन एक्ट के विरोध में बवाल के दौरान शहर में छह लोगों की मृत्यू की निष्पक्ष जांच की मांग के लिए गुरूवार को दर्जनों कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति के नाम डीएम अनिल ढ़ीगड़ा को ज्ञापन दिया। साथ ही ज्ञापन में उन्होंने राहुल गांधी व प्रियंका गांधी को मृतकों के परिजनों से न मिलने और वापस भेजने की भी निंदा की।
आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के प्रदेश संयोजक डा. दिनेश मोहन शर्मा ने कहा कि मेरठ हिंसा की न्यायिक जांच हो। मृतकों के परिजनों को 20 लाख रूपये मुआवजा व घायलों को 50 हजार रूपये दिए जाए। बवाल के दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए, निर्दोषों का उत्पीडऩ न हो। शासन-प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही उकसाने वाली न हो। ज्ञापन देने वालों में हाजी मुगीस जिलानी, सैय्यद सलीमूद्दीन, मतीन अंसारी, हेमचंद, राकेश कुशवाहा, मोहिमूद्दीन, गुड्डू आदि शामिल रहे।

१०६, डीएम को ज्ञापन देने पहुंचे कांग्रेसी