बहराइच वर्तमान समय में पड़ रही कड़ाके की ठण्ड के बाउजूद रुपईडीहा कस्बें में कहीं पर भी अलाव नहीं जलवाये जा रहे हैं जहाँ एक तरफ पड़ रही ठण्ड जनजीवन प्रभावित है सूर्य के दर्शन नहीं हो रहे हैं लोग परेशान हैं मगर ग्राम पंचायत केवलपुर के रुपईडीहा कस्बें मे न तो ग्राम प्रधान ने और न ही प्रशासन ने कही पर भी अलाव जलवाये हैं ज्ञात हो की क़स्बा रुपईडीहा काफी बड़ी बाजार है और क़स्बे की आबादी भी अधिक है मगर ग्राम पंचायत में आता है यहाँ पर व्यवस्था की ज़िम्मेदारी ग्राम प्रधान व तहसील प्रशासन की है मगर ठण्ड को देखते हुए भी यहाँ पर ठण्ड से निजात दिलाने के लिए अलाव भी नहीं जलवाये जा रहे हैं इससे क़स्बा रुपईडीहा के लोगों में स्थानीय प्रशासन व ग्राम प्रधान के खिलाफ रोष है क़स्बा निवासी पूर्व प्रधान प्रत्यासी मेराज अहमद,समाजसेवी नूर आलम,मोहम्मद अलमानी, राजेश तिवारी,सारिफ अहमद,महबूब अली, चाँद बाबू,सज्जन अंसारी,चुन्ना,मदर टेरेसा फाउंडेशन के सईद अहमद,अब्दुल रसीद,नासिर अहमद,रामकुमार वर्मा,नूर हसन, जहीर हसन, डॉ राघवेंद्र,एडवोकेट मनोज गुप्ता,आदि का कहना है कि इतनी भीषण ठण्ड पड़ रही है मगर क़स्बे में कहीं पर स्थानीय प्रशासन ने य ग्राम प्रधान ने अलाव तक नहीं जलवाये है लोग खुद से अलाव जलाकर ठण्ड से निजात पाने की कोशिश कर रहे ग्राम प्रधान इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं इन लोगों ने क़स्बे में विभिन्न स्थानों पर अलाव जलवाये जाने की मांग प्रशासन से की है ।
कड़ाके की पड़ रही ठण्ड के बाउजूद नहीं जल रहे हैं अलाव