कड़ाके की ठंड में पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर द्वारा किया गया कंबल वितरण


 

मीरजापुर। अचानक बदले मौसम की याद से पारा लुढ़क कर सत्रह पहुंच जाने से नगर सहित संपूर्ण जनपद को कोहरे की चादर ओढ़ ही ठंड ने अपना पांव पसार लिया है। ठंड के प्रभाव से सड़कों एवं बाजारों में सन्नाटा पसरा पड़ा है , फिर भी गरीब आदमी अपनी दो वक्त की रोटी के लिए निकल पड़ता है, उसी क्रम में संकटमोचन मंदिर के पास बूढ़े एवं अपाहिज महिला, पुरुष एवं बालक याचना कर जीविकोपार्जन करने के नियत से ठिठुरते ठंडक में बैठे रहते हैं। युवा पुलिस अधीक्षक मीरपुर ऐसे लोगों को नजरअंदाज न कर पाए और उनके अंदर करूणा जागृत हुई, परिणाम स्वरूप सोमवार को संकट मोचन मंदिर पर जा स्वयं अपने हाथों से गरीबों, असहायों एवं जरूरतमंद महिला व पुरुषों को कड़ाके की ठंड के दृष्टिगत कंबल वितरण किया । पुलिस अधीक्षक के इस नेक कार्य को करते देख लोगों ने उनकी प्रशासनिक सफलता के साथ-साथ  संवेदनशीलता को सराहा।