किसान के पुत्र ने पास की केंद्रीय शिक्षक पात्रता


गोला गोकर्णनाथ, खीरी। शहर में किराये के मकान में रहकर केंद्रीय शिक्षक पात्रता की पढाई कर रहे एक किसान के पुत्र ने 150 में 132 अंक प्राप्त कर जनपद में टॉप किया है। जिससे उनके परिजनों और शुभचिन्तकों में हर्ष का माहौल है।
मूलरूप से शाहजहांपुर जिले के ग्राम नवीची निवासी किसान भूपराम का पुत्र रामदीन गोला में किराये के मकान पर रहकर केंद्रीय शिक्षक पात्रता की पढाई कर रहा था। दो दिन पूर्व आये परीक्षा परिणाम में विद्यार्थियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। जिसमें रामदीन ने 150 में 132 अंक प्राप्त कर जनपद में टॉप किया। परीक्षा परिणाम आने के बाद रामदीन के परिवार और शुभचिन्तकों में हर्ष का माहौल बना हुआ। छात्र रामदीन ने अपनी इस सफलता का श्रेय न्यू पैरामाउंट कंपटीशन क्लासेज के डायरेक्टर पटेल सुशील वर्मा को दिया और कहा पटेल सुशील वर्मा के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में इस  मुकाम को हासिल किया है। वहीं डायरेक्टर पटेल सुशील वर्मा ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल हुए सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए बताया रामदीन मेधावी छात्र रहे हैं, उनकी मेहनत का फल उन्हें प्राप्त हुआ है।  


---------------------------------------------