किसानों के उत्थान से ही होगा देश का विकास - जिलाधिकारी




श्रावस्ती |देश एवं प्रदेश के विकास का रास्ता गाॅव के पगडंडियों से हो कर जाता है इस लिए गाॅव का किसान खुशहाल होगा तो देश प्रदेश के साथ हमारा समाज भी खुशहाल होगा। किसानों के उत्थान से सम्बंधित जुडे विभागीय अधिकारी किसानो को सरकार द्वारा प्रद्त्त सभी सुविधाएं समय से उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें सब्जी, बागवानी , ड्रैगन फ्रूट एवं मशरूम की खेती के लिए प्रशिक्षित कर उनसे जोडे, ताकि वे अपनी खेती में बेहतर उत्पादन कर के अपनी आमदनी बढ़ा सके। और वे आर्थिक रूप से समृद्धि हो सके।

यह विचार विकास भवन सभागार में स्व0 चौधरी चरण सिंह पूर्व प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर आयोजित समारोह में बेहतर उत्पादन करने वाले जिले के 37 किसानों को अंग वस्त्र एवं प्रसंशा पत्र देकर सम्मानित करने के दौरान जिलाधिकारी सुश्री यशु रूस्तगी ने व्यक्त किया । उन्होनें कहा कि जिन किसान भाईयों ने रवि खरीब की फसलों, मत्स्य पालन , सब्जी फूल एवं पशुपालन कर दुग्ध उत्पादन में बेहतर प्रदर्शन किया है निश्चित ही वे बधाई के पात्र हैं ऐसे ही अन्य जिले के किसान भाईयों को इन से सीख लेकर बेहतर प्रदर्शन करें ताकि जनपद का नाम रोशन हो सके।

मुख्य विकास अधिकारी अवनीश राय ने कहां कि सारी अर्थ व्यवस्था किसानों के वजह से ही चल रही है क्यो कि किसानों के ऊपर ही देश के लोगों को भोजन देने का जिम्मेदारी है इस लिए वे सम्मान के पात्र है सरकार किसानों के उत्थान के लिए निरन्तर तमाम योजनाओं का संचालन कर उन्हें लाभान्विंत किया जा रहा है। किसानों को अपनी परम्परागत खेती त्याग कर दलहन, तिलहन खेती की ओर आगे बढ़ना होगा तथा आधुनिक एवं वैज्ञानिक विधि के मुताबिक खेती की तरफ विशेष ध्यान देना होगा ताकि वे अपने खेतों में अधिक अन्न का उत्पादन कर आर्थिक रूप से मजबूत हो सकें उन्होने किसानों से पशुओं के समायोजन पर भी बल देने की अपील की क्यों कि पशु पालन खेती के लिए बहुत उपयोगी है।

जनपद स्तरीय पुरस्कार में खरीफ फसलों की क्राप कटिग धान में विकास खण्ड सिरसिया के अन्तर्गत ग्राम लक्ष्मनपुर बाजार निवासी जोखन लाल को प्रथम, पुरस्कार अमरहवा निवासी छोटे को द्वितीय,उर्द में विकास खण्ड गिलौला के अन्तर्गत परसौली निवासी राम समुझ वर्मा को प्रथम एवं विकास खण्ड जमुनहा के अन्तर्गत भगवानपुर निवासी श्री पाल को द्वितीय, रबी फसलों की क्राप कटिग गेहूॅ मे विकास खण्ड हरिहरपुर रानी के अन्तर्गत मछरिहवा निवासी नारेन्दर प्रताप सिंह प्रथम विकास खण्ड गिलौला के अन्तर्गत परेवपुर निवासी शैलेन्द्र सिंह प्रथम, मसूर में विकास खण्ड हरिहरपुर रानी के अन्तर्गत परसा डेहरिया निवासी रणवीर सिंह प्रथम, विकास खण्ड जमुनहा के अन्तर्गत गौसपुर निवासी दरवारी लाल द्वितीय, मत्स्य पालन में विकास खण्ड जमुनहा के अन्तर्गत जागिया निवासी जगदीश प्रसाद प्रथम, भगवान पुर निवासी हरिराम द्वितीय, विकास खण्ड इकौना के अन्तर्गत सिसवारा निवासी श्यामलाल प्रथम, विकास खण्ड गिलौला के अन्तर्गत लक्खीभारी निवासी कबीर द्वितीय ग्राम गिलौली निवासी गुड्डू , सब्जी,फूल में विकास खण्ड जमुनहा के अन्तर्गत नन्दीडीह निवासी श्री मती निसात आसिफ सिद्दीकी प्रथम, विकास खण्ड गिलौला के अन्तर्गत एकघरवा निवासी संजीव कुमार सिंह प्रथम विकास खण्ड इकौना के अन्तर्गत मोहम्मद पुर राजा निवासी प्रेमनाथ वर्मा प्रथम, विकास खण्ड सिरसिया के अन्तर्गत डौराबोझी निवासी रेवती रमन शुक्ल प्रथम, विकास खण्ड हरिहरपुर रानी के अन्तर्गत पूरेखौरी निवासी राम अभिलाष द्वितीय, पशुपालन में विकास खण्ड इकौना के अन्तर्गत मझौवा सुमाल निवासी शिवाधर दिवेदी प्रथम, विकास खण्ड गिलौला के अन्तर्गत कमलाभारी निवासी अरूण कुमार प्रथम विकास खण्ड हरिहरपुर रानी के अन्तर्गत भगंही निवासी इन्द्रबहादुर प्रथम, विकास खण्ड गिलौला के अन्तर्गत शाहपुर बरा निवासी सुरेन्द्र सिंह प्रथम विकास खण्ड इकौना के अन्तर्गत पूरेदीनामगढ निवासी दिनेश कुमार द्वितीय, इटवरिया निवासी भूमिकेस, सौरूपुर निवासी दीपक शुक्ला एवं पुरषोत्तम पुर निवासी अशरफी लाल को द्वितीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इस के अलावा धान, गेहूॅ , मत्स्य पालन , सब्जी , फूल एवं पशुपालन में ब्लाॅक स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले जनपद के पांचों ब्लाॅकों से  मिला कर कुल 11 किसानों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन जिला कृषि अधिकारी आर0पी0 राना ने किया।इस अवसर पर परियोजना निदेशक बी0जी0 शुक्ला, सहायक निदेशक मत्स्य सुरेश कुमार, भूमिसंरक्षण अधिकारी शिशिर वर्मा सहित जिले से आये तमाम किसान बंधु उपस्थित रहे।