किसानों की समृद्धि के लिये ही सहकारिता का हुआ है गठनःपप्पू लोहिया


लालगंज रायबरेली। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड रायबरेली की सम्बद्ध शाखा के द्वारा नाबार्ड से प्रायोजित वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन साधन सहकारी समिति लि0 अम्बारा पष्चिम मे लालगंज शाखा प्रबंधक मुसीर अहमद के संयोजन मे किया गया।वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार सुषील शुक्ला के द्वारा किया गया।कार्यक्रम मे बोलते हुये मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक लि0 रायबरेली के चेयरमैन विजय प्रताप सिंह पप्पू लोहिया ने कहा कि सहकारिता का गठन किसानो की समृद्धि के लिये सरकार के द्वारा किया गया है।समितियां किसानों की है।बैंक भी किसान का है।दोनों संस्थाओ को संवारने का कार्य भी किसानो का ही है।पप्पू लोहिया ने किसानों से सहकारिता से जुडकर सहकारी बैंक से लेन देन के लिये प्रेरित किया।उन्होने कहा कि आज किसानों को सोसाइटी से आसानी से खाद उपलब्ध हो रही है।सोसाइटी मे जितना योगदान सरकार का होता है।उतना ही किसानों का भी है।चेयरमैन ने किसानो की सोसाइटी के प्रति उदासीनता पर चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि वे समितियों के संचालन मे अहम भूमिका निभाये तभी सहकारिता आन्दोलन का निर्माण सार्थक साबित होगा।सहकारिता का मुख्य कार्य किसानो की आय बढाने के लिये ही किया गया है।चेयरमैन ने अम्बारा पष्चिम क्षेत्र के कई किसानों को रूपे किसान कार्ड का वितरण भी किया।चेयरमैन ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार समितियो को चुस्त दुरूस्त करने का कार्य कर रही है।किसानो को समितियो के माध्यम से कम से कम ब्याज पर यूरिया व डीएपी उपलब्ध करायी जा रही है।भाजपा सरकार सहकारिता को गांव गांव घर घर तक पहुंचाने मे लगी हुयी है।चेयरमैन ने कहा कि जब बोर्ड सक्रियता और इमानदारी के साथ कार्य करेगा तो समितियां निस्चित रूप से मौजूद रहेंगी और उनसे जुडे किसानो को भी फायदा पहुंचेगा।कार्यक्रम मे बोलते हुये विषिष्ट अतिथि बैंक के महाप्रबंधक हरीषचन्द्र दीक्षित ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देष है।कृषि क्षेत्र को विकासमय बनाने के लिये आधुनिक सोच के साथ खेती से किसानो को जोडना होगा।आधुनिक उपकरणो के माध्यम से किसान अपनी उपज बढा सकते है।इन सब के लिये बैंक किसानो को ऋण उपलब्ध कराता है।वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के माध्यम से बैंकिंग जानकारी घर घर तक पहुंचायी जा रही है।उन्होने लोगों को बैंक मे संचालित केसीसी,डेबिट कार्ड,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा एवं जीवन ज्योति बीमा योजना,अटल पेंषन योजना,एम पासबुक के उपयोग के बारे मे जानकारी दी।जीएम ने कहा कि बैंक की समस्त सीबीएस,कम्प्यूटरीकृत शाखाओ के माध्यम से किसानों को बैंकिंग सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही है।सहकारी बैंक मे एटीएम कार्ड की भी सुविधा उपलब्ध है।इस अवसर पर उपमहाप्रबंधक विकास श्रीमती लक्ष्मी सुमन निगम ने वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि सहकारी  बैंक की स्थापना किसानों की सुविधा के लिये ही की गयी है।बैंक द्वारा कृषको को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा 3 प्रतिषत वार्षिक ब्याज दर पर दिये जाते है। समिति अध्यक्ष अमित सिंह,समिति संचालक रमेष सिंह,वरिष्ठ शाखा प्रबंधक रणंजय सिंह, संतोष कुमार सिंह,धन्नर तिवारी,राजू सिंह,रामबरन सिंह सहित सचिव लक्ष्मीशंकर तिवारी,महेन्द्र सिंह,बृजेन्द्र तिवारी,राजाराम सिंह,षिवबहादुर,अयोध्या,बृजनन्दन,ष्यामसुन्दर आदि बडी संख्या मे क्षेत्रीय किसानो ने बैठक मे भाग लिया।