सोनभद्र। पूर्व प्रधानमन्त्री स्व० चौधरी चरण सिंह किसानों, मजदूरों एवं गरीबों के मसीहा थे। इनके हितों के लिए ये सतत प्रयास करते थे। उक्त बातें सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष विजय यादव ने सोमवार को पार्टी के जिला कार्यालय पर चौधरी चरण सिंह की 117वीं जयंती के अवसर पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि स्व0 सिंह स्वयं गाँधी की वैचारिक क्रान्ति के प्रबल पक्षधर थे। उनकी कृषि और गाँव की नीति तथा आर्थिक दृष्टिकोण गाँधीवाद पर आधारित थी। श्री यादव ने कहा कि उनके व्यक्तित्व को सर्वाधिक विश्वसनीय पक्ष, उनकी ईमानदारी पर आम आदमी का यकीन नई ताकत बनकर उभरा। इसी क्रम में सपा के निवर्तमान जिला महासचिव मो० सईद करैशी ने कहा कि स्व0 चौधरी चरण सिंह एक जमीनी नेता के साथ ही किसान के बेटा भी थे। उन्होंने किसान, मजदूर एवं गरीबों की गरीबी को जानते थे और इनके बारे में सदैव सोचते थे। गोष्ठी के पूर्व कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन कत्यों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें किसानों व गरीबों का मसीहा बताया। इस मौके पर श्यामबिहारी यादव, हिदायत उल्ला खा, अनिल प्रधान, ओमप्रकाश त्रिपाठी, मन्नू पाण्डेय, सुरेश मौर्या, मंदाकिनी पाण्डेय, कामरान खान, श्याम बिहारी गोड़, निधि पाण्डेय, नीतिश पाण्डेय, रंजना पाण्डेय, अमन पाठक, राजकुमार जायसवाल, शिवशंकर श्रीवास्तव, सुरेश जयसवाल, अमीश पाण्डेय अशोक पटेल, लालबत यादव, प्रमोद यादव, सनी पटेल, सुरेश यादव, मनिष त्रिपाठी, तेज प्रताप यादव, विरेन्द्र सिंह, राजेश यादव, दयाराम मौर्या, जिरेन्द्र यादव, राजेश चौहान, रमेश यादव, सरेन्द्र यादव, आदि मौजूद रहे।