कोहरे के चलते सूर्य ग्रहण देखने से वंचित रहे नागरिक


सहारनपुर।(आरएनएस) जिले में आसमान में घने कोहरे व बादलों के कारण आज नागरिक साल के अंतिम सूर्य ग्रहण को नहीं देख पाए। भीषण ठंड के कारण लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर रहे। आज इस साल का अंतिम सूर्य ग्रहण था जिसका दुर्लभ संयोग बताया जा रहा था कि इस तरह का सूर्य ग्रहण लगभग 296 साल बाद हुआ है जिस कारण लोगों में इस सूर्य ग्रहण को देखने की उत्सुकता थी जिसके चलते अनेक लोगों द्वारा जहां इस विशेष सूर्य ग्रहण को देखने के लिए स्पेशल चश्मों की खरीदारी की गई थी परंतु आसमान में बादल व घरे कोहरे के चलते सूर्य देवता दिखाई नहीं दिए। इस कारण लोगों का सूर्य ग्रहण देखने का सपना अधूरा रह गया। इस साल के अंतिम सूर्य ग्रहण का जनपद में प्रातः 8.17 बजे से लेकर 10.57 बजे तक योग था। हालांकि सूर्य ग्रहण के सूतक के चलते 25 दिसम्बर को रात आठ बजे ही सभी मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए थे। इस सूर्य ग्रहण का मोक्ष होने पर मंदिरों के कपाट खोलकर साफ-सफाई करने के बाद पूजा-पाठ किया तथा श्रद्धालुओं द्वारा दान भी दिया गया।