जौनपुर। खेतासराय क्षेत्र के गुरैनी में मंगलवार को सुबह घने कोहरे की वजह से दो ट्रक आपस में भिड़ गये। जिसकी वजह से एक ट्रक का चालक और खलासी घायल हो गये। बताते है कि दोनों ट्रक छत्तीसगढ़ से चले थे। इस हादसे में ट्रक चालक राममूरत व खलासी देवी दयाल घायल हो गये। दुर्घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने पुलिस को अवगत कराया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजवाया। ज्ञात हो कि कोहरे के कारण वाहनों को आगे बढ़ने में परेषानी का सामना करना पड़ रहा है और चालकों को गति भी धीमा रखना पड़ रहा है।