मैनपुरी। जिले के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस की सफलता का क्रम लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में ही कोतवाली सदर पुलिस व स्वाट टीम नें मंगलवार की रात्रि में दूसरे जनपद से तमंचा खरीद कर बेचने वाले दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। जिनके कब्जे से पुलिस नें 8 तमंचा व एक पौनिया वरामद की है।
प्रेसवार्त से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली सदर इंस्पेक्टर पीआर शर्मा व स्वाट टीम इंस्पेक्टर रामनरेश शर्मा, उपनिरीक्षक सुरेन्द्र राव, उपनिरीक्षक सोहनवीर ने मय पुलिसवल के साथ मुखबिर की सूचना पर परौख ईसन नदी के पुराने पुल पर थैला में तमंचा बेचने के लिए खड़े सुरेश चन्द्र पुत्र रनवीर सिंह निवासी ग्राम नगला कंचन थाना घिरोर व हरवीर सिंह पुत्र राजाराम निवासी ग्राम हसनपुर थाना भोगांव को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इनके पास से 8 तंमचा व एक पौनिया वरामद की है। जिनके आपराधिक इतिहास की बात करें तो तो हरवीर का इतिहास इतिहास के पन्नों से कम नही है। तथा सुरेश का आपराधिक इतिहास कुछ कम है। पुलिस के द्वारा पकड़ गयें दोनो आरोपी को लिखापढ़ी के बाद न्यायालय भेज दिया गया है।
दूसरे जनपद से तमंचा लाकर मैनपुरी में बेचते थे आरोपी
पुलिस व स्वाट टीम के द्वारा पकड़े गयें तमंचा बेचने वाले आरोपी दूसरे जनपद एटा के जैथरा के एक गांव स तंमचा कम रूपयों में खरीद कर लाते थें। जिन्हे मैनपुरी लाने के बाद अच्छी मुनाफा कमा कर बेचने का काम करते थें। आगे की कार्रबाई के लिए पुलिस की कार्रबाई चल रही है।