क्रिसमस के उपलक्ष में शानदार कार्यक्रम का आयोजन


मेरठ। कंकरखेड़ा स्थित तक्षशिला पब्लिक स्कूल में क्रिसमस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने कविता भाषण एवं समूह गीतों के माध्यम से प्रभु यीशु की शिक्षाओ के महत्व को बताने का प्रयास किया। इस अवसर पर विद्यालय में अनेक रचनात्मक गतिविधियाँ भी संमन्न हुई। बच्चों ने प्रभु यीशु के अत्यंत आकर्षक पोस्टर बनाए और उनमे प्रभु यीशु के सदेशों को भी प्रदर्शित किया। इसके अतिरिक्त बच्चों ने क्रिसमस ट्री, क्रिसमस बैल, स्टार्स एवं सेंटा कैप आदि भी बनाई।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य कमल कुमार दीवान ने क्रिसमस पर्व की शुभकामनाएँ देते हुए बच्चो को प्रभु ईसामसीह के जीवन से जुड़े प्रसंगो के बारे मे बताया। उन्होने कहा कि प्रभू यीशु ने हमेशा मानवता की सेवा करने का संदेश दिया। हमे उनके द्वारा बताए गए रास्ते पर चलना चाहिए।