फफूंद/औरैया
नगर के दिबियापुर रोड स्थित एक्सिज़ पब्लिक स्कूल में मंगलवार को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर विद्यालय द्वारा डांस एवं सोंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़कर प्रतिभग किया।
क्रिसमस-डे- की पूर्व संध्या पर नगर के एक्सिज़ पब्लिक स्कूल में मंगलवार को डांस एवं गाना प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में स्कूल के छोटे छोटे बच्चों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया प्रतियोगिता में नर्सरी से इलिना ने प्रथम,कक्षा तीन से आकाश ने दिवतीय तथा एलकेजी से राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया विजयी छात्रों को विद्यालय निरीक्षक विजय ने मेडल व सर्टिफिकेट देकर उनका हौसला बढ़ाया इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य आकाश यादव सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।