क्यू क्लब के पीयर एजुकेटर्स  प्रशिक्षण पीयर एजुकेटर्स प्रशिक्षण सत्र का हुआ समापन


अयोध्या।(आरएनएस) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन व सिफ़्सा के संयुक्त तत्वधान में यूथ फ्रेंडली केंद्र क्यू क्लब के पीयर एजुकेटर्स का दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का समापन परमहंस शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय अयोध्या में हुआ। इस क्लब में युवाओं के विभिन्न मनोस्वास्थ्य समस्याओं का निदान व समाधान का व्यवहारिक प्रशिक्षण सिफ़्सा के युवा मनोपरामर्शदाता डॉ आलोक मनदर्शन तथा क्यू क्लब के कार्यक्रमाधिकारी डॉ सुधांशु त्रिपाठी द्वारा दिया गया।प्रशिक्षण के दूसरे दिन विभिन्न टीमो के प्रस्तुतिकरण के पश्चात प्राचार्य डॉ सुनील तिवारी व क्यू क्लब के प्रमुख युवा प्रशिक्षक डॉ मनदर्शन  द्वाराअवार्ड दिया गया । डॉ मनदर्शन ने अपने प्रमुख संबोधन में  मनोजागरुकता से सम्यक अंतर्दृष्टि के  विकास तथा हेल्थ बिहेवियर संवाद पर जोर देते हुए प्रतिभागियों से समाज मे बेहतर योगदान की अपेक्षा व शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन क्यू क्लब के नोडल अधिकारी डॉ अमरजीत पांडेय द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण की अगली कड़ी में 40 के 5 ग्रुप का प्रशिक्षण होगा।