लीग मैच जीत अगले दौर में पहुंची गोला व परसा की टीम  





 

गोला, गोरखपुर ।  

 

गोला के वीएसएवी इंटर कालेज मैदान पर चल रहे स्व देवनारायण यादव स्मृति तहसील स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लीग मैच की दो पालियों में जेएमडी बेलपार व राधेराधे गोला को हराकर लोकल ब्वायज गोला व परसा की टीम ने अगले दौर में पहुंच गई । 

 

प्रतियोगिता में तीसरे दिन के लीग मैच की पहली पाली का मैच लोकल ब्वायज गोला व जेएमडी बेलपार के बीच खेला गया। टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लोकल ब्वायज गोला की टीम ने निर्धारित ओवरों में 143 रन बनाई । जवाब में उतरी जेएमडी बेलपार की टीम मात्र 93 रन बनाकर आल आउट हो गई । लोकल ब्वायज गोला टीम के गेंदबाजों की कसी गेंदबाजी के आगे बेलपार के एक भी बल्लेबाज टीक ना सके । 

दूसरी पाली का मैच राधे राधे गोला व परसा के बीच खेला गया। टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राधे-राधे टीम निर्धारित ओवरों में 140 रन बनाई । और जवाब में उतरी परसा की टीम ने राधे-राधे टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी और मात्र दस ओवरों में जीत का लक्ष्य प्राप्त कर 6 विकेट से मैच जीत लिया।  

पहली पाली के मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मुकेश तथा दूसरी पाली में आलराउंड बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पंकज को मैन ऑफ दि मैच घोषित किया गया । 

इसके पूर्व बतौर मुख्य अतिथि जिला योजना समिति सदस्य वरिष्ठ भाजपा नेता शत्रुध्न कसौधन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया । और कहा कि खेल के दौरान सभी टीमें एक-दूसरे को हराने के लिए जीजान से जुटी रहती है और फिर खेल के बाद सभी साथ-साथ रहते है । जो खेल में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की परिचायक है और यही खेल हमें जीवन में आगे बढने के लिए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की प्रेरणा देता है । 

इस अवसर पर विनय पाण्डेय ॠषी  साहनी नीतिश राज प्रणव पाण्डेय आलोक पाण्डेय पंकज सिंह जितेन्दर यादव चन्दन,बिट्टू यादव राजीव यादव सतेन्दर यादव आदि मौजूद रहें।