लेखपालों को मनाने धरना स्थल पर पहुंची डीएम, फिर भी मिली नाकामी


सुलतानपुर (वीओएल)। पखवारे भर से अधिक धरने पर बैठे हड़ताली लेखपालों को मनाने डीएम सी0 इन्दुमती तिकोनिया पार्क धरना स्थल पर पहुंची। उन्होंने लेखपालों से हड़ताल समाप्त करने की अपील की। बावजूद इसके लेखपाल संघ मानने को तैयार नहीं हुआ। हालांकि डीएम के आश्वासन के बाद लेखपालों ने एक दिन बाद निर्णय लेने का भरोसा दिलाया। 
 लेखपालों को सम्बोधित करते हुए डीएम ने कहा कि शासन ने उनकी मांगों को सैद्धांतिक रूप से मान लिया है। कुछ  मांगों के लिए वे स्वयं मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगी, लेकिन उसके पहले लेखपाल संघ अपना धरना प्रदर्शन खत्म करें। डीएम ने कहा कि लेखपालों के हड़ताल से तहसील स्तर पर जनहित के कई कार्य लम्बित है, जाति, आय, निवास नहीं बन पा रहे है। लेखपाल संघ के पदाधिकारियों ने निर्णय के लिए डीएम से एक दिन का समय मांगा है। इस अवसर पर एडीएम ई हर्षदेव पाण्डेय, सीआरओ शमशाद अहमद, डीएसटीओ पन्नालाल सहित अन्य मौजूद रहे।