माधौगंज थाने के मुख्य द्वार का पुलिस अधीक्षक ने किया लोकार्पण


माधौगंज(हरदोई)-  पुलिस अधीक्षक ने थाने के  मुख्य द्वार का लोकार्पण फीता काटकर किया। उन्होंने थाने का निरीक्षण कर 25 गरीब लोगों को कंबल वितरित किए।


सोमवार को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने थाने का नवनिर्मित मुख्यद्वार का लोकार्पण फीता काटकर किया।लोकार्पण करने के उपरांत उन्होंने बैरिक ,शस्त्र एवं अभिलेख पंजिका  का मुआयना किया।एसपी ने कुरसठ चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार से अपराधियों के विवरण से सम्बंधित  जवाब न दे पाने पर पुलिस अधीक्षक ने हिदायत देते हुए कहा कि किस अपराधी को किस भाग में रखना है उसकी जानकारी रखे। रजिस्टर नम्बर 8 में परिवर्तन करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक द्वारा अमर सेनानी राजा नरपति सिंह की कर्म स्थली रुइया व पशु चिकित्सालय के पीछे बनी अंग्रेजो की कब्रों का  निरीक्षण किया।पुलिस अधीक्षक ने कस्बे में पड़ी थाने की जमीन को देखा जिस पर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रताप सिंह से कहा कि कस्बे में चौकी के लिए वह प्रस्ताव बनाकर भेजें जिससे वह  चौकी खोलने के लिए शासन को स्वीकृत करने हेतु प्रस्ताव को भेज सके।वही थाने पर  लीलावती इंद्राणी मंजू जगरानी नंदरानी रेखा देवी देशराज रामनारायण भीखम मिश्रीलाल हनुमान प्रसाद सहित 25 लोगों को कंबल प्रदान किए। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष अनुराग मिश्रा,व्यापारी नवल महेश्वरी मुन्नूलाल द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।