मां भारती को प्राचीन गौरव देने वाली शिक्षा का कर रहे प्रयास-सतीश द्विवेदी


संडीला(हरदोई)। पार्वती देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में विज्ञान कक्षों का उद्घाटन करते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी कहा कि प्रदेश सरकार ऐसी शिक्षा की व्यवस्था कर पाने में सफल हुई है जिससे मां भारती को प्राचीन गौरव प्रदान किया जा सके।


       मंत्री सतीश द्विवेदी के इंटर कालेज पहुंचने पर कालेज के प्रबंधक प्रेमबाबा के अलावा वरिष्ठ भाजपा नेत्री संतोष अस्थाना, विशुन दयाल शुक्ला, डा जीवन सिंह एवं कालेज के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार शुक्ला आदि ने उनका स्वागत किया। विद्यालय में नव निर्मित विज्ञान कक्षों का उद्घाटन करने के बाद बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने उपस्थित अभिभावकों एवं अन्य लोगों को सम्बोेधित करते हुए कहा कि हमने शिक्षा में विवेकानंद, चंद्रशेखर आजाद, वीरसावरकर आदि के जीवन पर अध्ययन की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों मे ंप्रार्थना के साथ व्यायाम की व्यवस्था के साथ वेदों की शिक्षा की व्यवस्था का भी प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि हमें समस्याओं के समाधान के लिए पहल करनी चाहिए। यह बात हमें ध्यान में रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश सकारात्मक परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। केन्द्र सरकार ने एक झटके में 370 की दीवार गिरा दी। राममंदिर के निर्माण के लिए पांच सौ वर्षों से चलने वाले संघर्ष का समाधान आसानी से करा दिया और विदेशों में उत्पीडि़त किये जा रहे हिन्दुओं को सरलता से नागरिकता दिलाने की व्यवस्था केन्द्र सरकार ने की है। इस अवसर पर बेसिक शिक्षाधिकारी हेमन्त राव, खण्ड शिक्षाधिकारी संडीला मनोज कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा, क्षेत्रीय विधायक राजकुमार अग्रवाल मौजूद रहे।