महिला हिंसा व बालिका सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में छात्राओं को किया गया जागरूक





श्रावस्ती |महिला शक्ति केन्द्र श्रावस्ती द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हरिहरपुररानी में महिला हिंसा व बालिका सुरक्षा को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। बालिकाओं को संवाद और पोस्टर्स के माध्यम से कई महत्वपूर्ण बाते समझाई गई।
  इस अवसर पर महिला कल्याण अधिकारी सरिता मिश्रा ने  कहा कि महिला हिंसा और बालिका सुरक्षा को लेकर तमाम योजनायें चलाई जा रही हैं। उन्होने उपस्थित छात्राओं को बताया कि यदि आपके साथ कोई गलत व्यवहार करने की कोशिश करता है तो तत्काल महिला हेल्प लाइन नम्बर 1090 या 181 की मदद ले सकती हैं। उन्होने बताया कि यदि आप द्वारा फोन नही किया जा रहा है तो अपनी कक्षाध्यापक, माता-पिता से जरूर बताएं। महिला कल्याण अधिकारी ने बाल विवाह के बारे में भी बताया, उपस्थित बच्चों को बताया कि 18 साल से कम उम्र में शादी होने से गर्भावस्था एवं प्रसव के दौरान कई स्वास्थ्य जटिलताएं बढ़ने का खतरा होता है। इससे मां के साथ नवजात के जान जाने का भी खतरा होता है। बाल विवाह के कारण लड़कियां कम उम्र में गर्भवती हो जाती हैं, जबकि उनके शरीर का पूरी तरह से शारीरिक और मानसिक विकास नहीं हो पाता है। उन्होने छात्राओं से कहा कि अपने आस-पड़ोस के लोगों को जागरूक करें यदि कंही बाल विवाह के बारे में जानकारी मिले तो अपने विद्यालय में जरूर बताए या हेल्प लाइन नम्बर पर अवगत कराये जिससे होने वाले बाल विवाह को रोका जा सके।
 इस अवसर पर जिला समन्वयक कुसुम श्रीवास्तव द्वारा बच्चियों को बाल हेल्प लाइन 1098, महिला हेल्प चाइन 181, वूमेन पावर हेल्प लाइन 1090 एवं 112 इमरजेंसी के बारे में जानकारी दी गई। उन्होने कहा कि अपने घर में जब भी जाएं तो यंहा से प्राप्त जानकारी एक दूसरे से साझा करें जिससे उनको भी जानकारी हो सके। कार्यशाला में 95 बच्चियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जो 10 वर्ष से लगभग 15 वर्ष की थी।
इस अवसर पर ममता  हिमक himc (यूनिसेफ) से रिजवाना परवीन ने कहा कि यदि बाल विवाह के सम्बन्ध में किसी के भी द्वारा गुप्त तरीके से सूचना दी जाती है और सूचना सत्य पाई जाती है, तो उसका नाम गुप्त रखा जायेगा और उसको 1000/-(एक हजार) का नगद पुरूस्कार दिया जायेगा। जनपद में बालिका सुरक्षा के तहत महिला शक्ति केन्द्र द्वारा स्कूल, कालेजों में पढ़ने वाली लड़कियों, को जागरूक करने एवं आत्म सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जा रहा है।  इस मौके पर स्कूल वार्डेन कैशर जंहा, अध्यापक क्रमशः विद्योत्तमा तिवारी, वन्दना शर्मा, अर्चना तिवारी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।