जौनपुर। कलेक्ट्रेट परिसर में मुवक्किल को लेकर दो अधिवक्ता आपस में भिड़ गए। इस दौरान महिला अधिवक्ता ने पुरुष अधिवक्ता को सरेआम धुना। शोर मचा तो कलेक्ट्रेट परिसर में अफरा तफरी मच गई। मौके पर तमाशबीनों की भीड़ जुट गई। बताया जा रहा है कि शांतिभंग की जमानत कराने आने वाले मुवक्किलों पर अधिकार जमाने के लिए विवाद शुरू हुआ। इसके बाद पुरुष अधिवक्ता ने महिला साथी को कुछ बोल दिया। इसपर महिला अधिवक्ता ने उनपर टूट पड़ी। एक के बाद एक लात घूंसे चलने लगे। पुरुष अधिवक्ता बचने के लिए इधर उधर भागते रहे लेकिन जगह नहीं मिली। मारपीट का यह वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । महिला अधिवक्ता का कहना है कि यहां पुरूष अधिवक्ता बहुसंख्यक है और अकेली महिला है इसलिये उसे हमेशा टारगेट किया जाता है और काम करने से रोका जाता है । उन्होंने कहा कि संख्या में ज्यादा होने के कारण यह लोग उसको सफल होने देेना नहीं चाहते हैं।
महिला वकील ने अधिवक्ता को धुना