माइनर में पानी आने से 100 एकड़ जमीन हुयी पानी में तब्दील


औरास उन्नाव। औरास थाना क्षेत्र के ग्राम अल्दौ में माइनर का पानी आ जाने के कारण करीब 100 एकड़ की जमीन पानी में तब्दील हो गई है यह माइनर शारदा नहर से निकलता है जो लेहरु और तहली होते हुए अल्दौ में खत्म होता है जहां से पानी का निकास ना होने के कारण वहां की सारी फसल जलमग्न हो गई। जिससे किसान बहुत परेशान है वह पहले ही आवारा जानवरों से परेशान थे अधिकतर किसान खेतों में आवास बनाकर रह रहे थे। अब किसानों के सामने एक नई समस्या आ पड़ी हैं। जिम्मेदार अधिकारियों के कानों में जूं नहीं रेंग रही है किसानों ने जिम्मेदार अधिकारियों को फोन मिलाया जो रिसीव नहीं हुआ। खेतों में पानी इतना ज्यादा है की खेत तालाबों में तब्दील हो गए हैं जहां फसल का नामो निशान नहीं रह गया किसानों द्वारा रवी की खेती पूरी तरह से बर्बाद हो गई जिससे किसान और भी ज्यादा परेशान हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 100 एकड़ की फसल बर्बाद हो गई जिससे किसान बहुत परेशान हैं और वह सारा दोष ग्राम प्रधान  पर लगा रहे हैं। किसानों का कहना है कि यदि वहां से जो नाला पास है उसे बनवा दे तो वहां की फसल बर्बाद होने से बच जाएगी किसानों के अनुसार प्रधान के लापरवाही के वजह से यह नाला नहीं बन रहा। यदि प्रधान चाहे तो नाला बन सकता है। ग्रामीणों में राम गोपाल पंडित मुन्ना गौतम इंद्रपाल रामपाल मिठाई लाल संतोष मुन्ना पंडित कल्लू सरोज प्रेमचंद रामकिशोर जगमोहन यादव उजाला यादव गया प्रसाद महावीर सुनील गंगाराम चंद्रपाल रामप्रसाद रामसागर आदि ग्राम निवासी के खेत जलमग्न हो गए जिसके कारण किसान अपने बच्चों के पेट पालने के लाले पड़े हैं।