मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदाता साक्षरता को दें बढ़ावा


सोनभद्र। मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदाता साक्षरता को बढ़ावा दें। जिले के महाविद्यालयों को छात्र-छात्राओं के साथ ही आगामी 01 जनवरी को 18 साल की उम्र पूरा करने वाले सभी नागरिकों का शत-प्रतिशत मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रारूप-6 भरा जाय। मतदाता शपथ के मूल भावनाओं को आत्मसात करते हुए अपने पास-पड़ोस सहित सभी नागरिकों को विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुये अपनी नैतिक जिम्मेदारी को भी निभायें। 
    उक्त आह्वान मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह ने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता पंजीकरण कार्य के शुभारम्भ के अवसर पर सोमवार को स्वामी हरसेवानन्द महाविद्यालय, चुर्क परिसर में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुये किया। उन्होंने जिले के महाविद्यालयों के भारी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं को मतदान व मतदाता के अहमियत पर रोशनी डालते हुये कहा कि आज नये मतदाता देश के भविष्य हैं। युवा वर्ग देश के विकास के लिए काफी मजबूत माध्यम है, लिहाजा  22 जनवरी तक चलने वाले कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। कार्यक्रम का शुभारम्भ उपरोक्त आलाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर यमुनाधर चौहान, पुलिस क्षेत्राधिकारी रामप्रताप त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक मदन गोपाल कशेरा, खण्ड विकास अधिकारी, राबर्टसगंज, स्वीप के ब्राण्ड एम्बेस्डर अभय शर्मा, प्रचार्य डॉ0 संतोष कुमार चौबे, किरन सिंह, अनिल केशरी आदि ने भी मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके अलावा स्कूल बच्चों द्वारा भी मतदाता व मतदान के प्रति रोशनी डाली गयी। 


इनसेट में लगायें-
22 तक वोटर लिस्ट में बढ़ेगा नाम
सोनभद्र। एडीएम ने बताया कि मतदाता सूची में नाम बढ़ाने के लिए आवेदन लेने का काम 22 जनवरी तक चलेगा। 03 फरवरी तक प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण होगा, 11 को पूरक सूची तैयार होगी और 14 फरवरी को मतदाता सूची का आन्तिम प्रकाशन किया जायेगा। कहा कि सभी डिग्री कालेजों में संसाधन युक्त वोटर रजिस्ट्रेशन कक्ष स्थापित किया जाय और 01 जनवरी, 2020 को 18 साल की उम्र पूरा करने वाले छात्र-छात्राओं का शत-प्रतिशत मतदाता सूची में नाम बढ़ाने हेतु प्रारूप-6 लाजमी रूप से भरवाया जाय।