मण्डलायुक्त ने की सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

अयोध्या। मण्डलायुक्त  एमपी अग्रवाल की अध्यक्षता में आयुक्त कक्ष में मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में सड़क सुरक्षा में वृद्धि करने, सड़क दुर्घटनाओ को रोकने, मण्डल के मार्गो पर ब्लैक स्पाट की पहचान करने, मण्डल के शहरो में यातायात जागरूकता संबंधी पार्क को विकसित करने पर विचार किया गया। मण्डलायुक्त ने कहा कि विगत चार-पॉच साल में मण्डल में सड़क दुर्घटनाओ का विवरण तैयार कर प्रस्तुत करें तथा उनको कम करने में समयबद्ध कार्यवाही किया जाय। विभिन्न सड़को पर यातायात संबंधी संकेतो का अंकन किया जाय व नई पीढ़ी को/स्कूली वच्चो को जागरूक करने के लिए यातायात संकेतो पर आधारित पार्क विकसित किया जाय। अयोध्या मण्डल मुख्यालय के लिए कम्पनीबाग का चयन किया गया है। इसी प्रकार अन्य जनपदो में भी पार्क का चयन करने हेतु सम्भागीय परिवहन अधिकारी अयोध्या को निर्देशित किया गया।


मण्डलायुक्त ने कहा कि उ0प्र0 मोटरयान (छब्बीसवां संशोधन) नियमावली, 2019 लागू है इसके अनुसार विद्यालयो में वच्चो को ले जाने ले आने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है इससे संबंधित परमिट को समय से जारी किया जाय तथा नियमावली में निर्देशित समस्त विन्दुओ का पालन किया जाय तथा विशेष रूप से यह व्यवस्था हो कि संबंधित स्कूल वाहनो में चालक के साथ एक परिचर हो और यदि विद्यार्थी वालिका हो तो परिचर भी महिला हो तथा छोटे बच्चो के लिए जहॉ सहशिक्षा हो वहॉ भी मानक के अनुसार महिला एवं पुरूष परिचर चालक के अतिरिक्त अवश्य रखें जाये। मण्डलायुक्त ने कहा कि चालको का स्वास्थ्य परीक्षण हो तब वाहनो का परमिट जारी हो साथ ही साथ वाहन स्वामियो को भी सुरक्षात्मक जिम्मेदारी से भी जोड़ा जाय।
बैठक में परिवहन विभाग के अधिकारी के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक नगर विजयपाल सिंह, शिक्षा, राष्ट्रीय राजमार्ग, परिवहन निगम, रोटरी क्लब, स्वाथ्य विभाग, पर्यटन के सलाहाकार श्री अनिल अग्रवाल व अन्य विभागो के अधिकारी एवं प्रतिनिधि  उपस्ािित रहे।